विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2018

...जब इस एक्ट्रेस को 7 लोगों के साथ शेयर करना पड़ा था रूम, जानिए वजह

ऑस्कर विनर स्वीडिश एक्ट्रेस एलिसिया विकेंडर का कहना है कि शोबिज की दुनिया में मुकाम बनाने से पहले जब वह लंदन आई थीं तो उन्हें एक घर में सात लोगों के साथ रहना पड़ा था.

...जब इस एक्ट्रेस को 7 लोगों के साथ शेयर करना पड़ा था रूम, जानिए वजह
ऑस्कर विनर स्वीडिश एक्ट्रेस एलिसिया विकेंडर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्कर विनर रह चुकी है ये एक्ट्रेस
करियर के शुरुआत में बारे में बताया
आने वाली है फिल्म 'टॉम्ब रेडर'
नई दिल्ली: ऑस्कर विनर स्वीडिश एक्ट्रेस एलिसिया विकेंडर का कहना है कि शोबिज की दुनिया में मुकाम बनाने से पहले जब वह लंदन आई थीं तो उन्हें एक घर में सात लोगों के साथ रहना पड़ा था. करियर की शुरुआत में स्टॉकहोम से लंदन आकर रहने वाली अभिनेत्री जल्द ही आगामी फिल्म 'टॉम्ब रेडर' में लारा क्रॉफ्ट के रूप में नजर आएंगी. एलिसिया ने एक बयान में कहा, मैं चाहती थी कि लारा का जीवन लंदन पहुंचने वाले किसी भी युवा के जीवन को दर्शाए. उन्होंने कहा, जब मैं पहली बार लंदन आई थी, मैंने तीन लड़कियों के साथ एक घर साझा किया और फिर चार और लोग हमारे साथ रहने लगे. 

Box Office: 9 मार्च को होगी तीन देवियों की टक्कर, रहेगा एक्शन, कॉमेडी और इरॉटिक थ्रिलर का मसाला

उन्होंने आगे बताया कि मैं चाहती हूं कि यह फिल्म ऐसा महसूस कराए जैसे यह आज की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दर्शक ऐसा महसूस करें, जैसे इसकी शुरुआत एक ऐसी जगह से हो रही है, जिससे आप जुड़ाव महसूस कर सकें. वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की पेशकश 'टॉम्ब रेडर' भारत में नौ मार्च को रिलीज होगी. फिल्म अमेरिका से एक सप्ताह पहले यहां (भारत) रिलीज हो रही है. 'टॉम्ब रेडर' में डोमिनिक वेस्ट, वाल्टन गोग्गिंस, डेनियल वू और निक फ्रोस्ट जैसे कलाकार भी हैं.

VIDEO: एंजेलिना जोली ने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई


(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: