विज्ञापन

तीन बार शादीशुदा 26 साल बड़े एक्टर को डेट कर रही ये एक्ट्रेस, 10 फोटो में जानें ये जोड़ी क्यों है खास

इस एक्ट्रेस को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है. लेकिन इन दिनों ये चर्चा में सुपरस्टार के साथ अपने रोमांस को लेकर. जो उससे 26 साल बड़ा है.

तीन बार शादीशुदा 26 साल बड़े एक्टर को डेट कर रही ये एक्ट्रेस, 10 फोटो में जानें ये जोड़ी क्यों है खास
Ana De Armas 10 pictures: 26 साल बड़े स्टार को डेट कर रही ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की दुनिया में एक नया रोमांस फूल-फल रहा है, जो उम्र के फासले और पुरानी शादियों की परवाह किए बिना चमक रहा है. हम बात कर रहे हैं 37 वर्षीय क्यूबा-स्पेनिश एक्ट्रेस एना दे अरमास की, जो 63 वर्षीय सुपरस्टार टॉम क्रूज को डेट कर रही हैं. टॉम, जो तीन शादियों (मिमी रोजर्स, निकोल किडमैन और केटी होम्स) के बाद लंबे समय से सिंगल थे, अब एना के साथ इतने करीब आ चुके हैं कि शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं. जुलाई 2025 में वर्मॉंट में हाथों में हाथ डाले घूमते हुए उन्हें देखा गया, जिसने इनकी डेटिंग को कन्फर्म कर दिया. यह जोड़ी न सिर्फ उम्र के 26 साल के अंतर के बावजूद खास है, बल्कि उनकी साझा महत्वाकांक्षाओं और प्रोफेशनल केमिस्ट्री के कारण भी. आइए, 10 खास फोटोज के जरिए जानें क्यों है ये कपल स्पेशल.

ये भी पढ़ें: 443 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने कमाए 2775 करोड़, 16 अक्तूबर को OTT पर होगी रिलीज

Latest and Breaking News on NDTV

पहली मुलाकात का जादू
हॉलीवुड सर्कल्स में सालों से जान-पहचान थी. लेकिन जब उनकी डेटिंग की खबर आई तो सब हैरान रह गए.

Latest and Breaking News on NDTV

लंदन हेलीकॉप्टर राइड
अप्रैल 2025 में मैड्रिड से लंदन एक साथ हेलीकॉप्टर में नजर आए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

वर्क मीटिंग्स का रोमांस
फरवरी 2025 में उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी आगामी थ्रिलर ‘डीपर' पर दोनों चर्चा करते नजर आए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

वर्मॉंट हैंड-इन-हैंड
जुलाई का वो आइकॉनिक मोमेंट, वर्मॉंट की सड़कों पर हाथ पकड़े घूमते हुए. 

Latest and Breaking News on NDTV

‘बैलरिना' प्रीमियर सपोर्ट
जून 2025 के ‘बैलरिना' प्रीमियर पर टॉम की तारीफ. एना ने कहा, “टॉम जैसे मेंटर का सपोर्ट स्पेशल है.”

Latest and Breaking News on NDTV

कौन है एना का एक्स
एना दे अरमास के एक्स की बात करें तो इसमें बेन अफ्लेक का नाम भी आता है.

Latest and Breaking News on NDTV

एना का पहला पति कौन?
एना दे अरमास की पहली शादी 23 साल की उम्र में 2011 में मार्क क्लोटेट से हुई थी. लेकिन दोनों का 2013 में तलाक हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

26 साल का अंतर
एना दे अरमास की उम्र 37 साल है जबकि टॉम क्रूज 63 साल के हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

स्पेस वेडिंग
दोनों को ही एडवेंचर पसंद है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों स्पेस में शादी भी कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

एना की फेमस फिल्में
एना जे अरमास की फेमस फिल्मों में नाइव्ज आउट और नो टाइम टू डाइ के नाम प्रमुखता से आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com