
हॉलीवुड एक्टर बर्ट रेनॉल्ड्स (Burt Reynolds)
नई दिल्ली:
हॉलीवुड मेगास्टार बर्ट रेनॉल्ड्स (Burt Reynolds) का निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. सीएनएन ने अनुभवी अभिनेता के एजेंट टॉड आइजनर के हवाले से कहा, 'स्मोकी एंड द बैंडिट' और 'बूगी नाइट्स' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अपने हैंडसम लुक के लिए लोकप्रिय बर्ट रेनॉल्ड्स का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें हॉलीवुड का सेक्स सिंबल माना जाता था. वह निर्देशन में भी हाथ आजमा चुके थे. उन्होंने फ्लोरिडा में बर्ट रेनॉल्ड्स इंस्टीट्यूट फॉर फिल्म एंड थिएटर की स्थापना की थी. वह एक्शन से लेकर हास्य सभी तरह की शैली की फिल्में कर चुके हैं.
Stree Box Office Collection Day 7: 40 करोड़ मुनाफे साथ सुपरहिट हुई 'स्त्री', एक हफ्ते में कमाए इतने करोड़
1996 की फिल्म 'स्ट्रिपटीज' में डेविड डिल्बेक काफी चर्चित हुआ था. हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन उन्हें इसमें उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए काफी सराहा गया था. रेनॉल्ड्स ने हाल के वर्षो में कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया था.
11 फरवरी, 1936 को मिशिगन के लांसिंग में जन्मे रेनॉल्ड्स का बचपन फ्लोरिडा के रिविएरा बीच पर बीता. वह हाईस्कूल में फुटबॉल खेला करते थे लेकिन इस दौरान चोट लगने के बाद उन्हें अपने इस सपने को छोड़ना पड़ा और नतीजतन वह अभिनय की ओर मुड़े.
कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस Sonali Bendre ने उठाया ये बड़ा कदम, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया Video
उनके करियर की सबसे बड़ी हिट 'द लॉगेस्ट यार्ड' और स्मोकी एंड द बैंडिट' जैसी फिल्में करने से पहले उन्होंने लगभग 10 सालों तक कई तरह के किरदार निभाए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
Stree Box Office Collection Day 7: 40 करोड़ मुनाफे साथ सुपरहिट हुई 'स्त्री', एक हफ्ते में कमाए इतने करोड़
1996 की फिल्म 'स्ट्रिपटीज' में डेविड डिल्बेक काफी चर्चित हुआ था. हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन उन्हें इसमें उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए काफी सराहा गया था. रेनॉल्ड्स ने हाल के वर्षो में कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया था.
11 फरवरी, 1936 को मिशिगन के लांसिंग में जन्मे रेनॉल्ड्स का बचपन फ्लोरिडा के रिविएरा बीच पर बीता. वह हाईस्कूल में फुटबॉल खेला करते थे लेकिन इस दौरान चोट लगने के बाद उन्हें अपने इस सपने को छोड़ना पड़ा और नतीजतन वह अभिनय की ओर मुड़े.
कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस Sonali Bendre ने उठाया ये बड़ा कदम, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया Video
उनके करियर की सबसे बड़ी हिट 'द लॉगेस्ट यार्ड' और स्मोकी एंड द बैंडिट' जैसी फिल्में करने से पहले उन्होंने लगभग 10 सालों तक कई तरह के किरदार निभाए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं