Halloween 2019: हैलोवीन पूरे दुनिया भर के ईसाई देशों में मनाया जा रहा है. अमेरिका, इंग्लैंड व यूरोपीय देशों में इस त्योहार को मनाते हैं. फिलहाल अब विश्व के कई देशों में इसे सेलिब्रेट किया जाने लगा है. हैलोवीन की शुरुआत आयरलैंड व स्कॉटलैंड से हुई थी. कहा जाता है कि पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए हैलोवीन मनाते हैं. इस दिन अब डरावने कपड़े और मेकअप करते हैं और पार्टियां करते हैं. बता दें, हॉलीवुड में भी हैलोवीन (Halloween) पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन 40 साल पहले 'हैलोवीन' नाम से बनी फिल्म लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई. सन् 1978 को हैलोवीन फिल्म सीरीज का पहला भाग बना था और अब तक इसके 10 पार्ट आ चुके हैं.
Viral Video: अमेरिकी महिला ने इस अंदाज में गाया 'छठ पूजा' का गीत, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
सन् 1978 को आई 'हैलोवीन' (Halloween 2019) फिल्म को लगभग 40 हो चुके हैं. फिल्म में साल 1963 में आए कोल्ड हैलोवीन नाइट के बारे में बताया गया है. जिसमें 6 साल का छोटा बच्चा माइकल मेयर्स अपनी 17 साल की बहन जुइथ का मर्डर कर देता है. जिस वजह से उसे 15 साल की जेल की सजा मिलती है. जब वह बच्चा वयस्क होकर हैलोवीन के मौके पर बाहर आता है तो साल 1978 हो जाता है और फिर अजीबोगरीब कहानी शुरु हो जाती है.
Sapna Choudhary ने पिंक सूट में किया ऐसा डांस, झूम उठे फैन्स- हरियाणवी क्वीन के Video ने उड़ाया गरदा
यह फिल्म इतनी पॉपुलर हो गई थी कि इसका दूसरा हिस्सा 'हैलोवीन 2' (1981), हैलोवीन: सीजन ऑफ द विच (1982), हैलोवीन 4: द रिर्टन ऑफ द माइकल मेयर्स (1988), हैलोवीन 5: द रिवेंज ऑफ माइकल मेयर्स (1989), हैलोवीन: द कर्स ऑफ माइकल मेयर्स (1995), हैलोवीन एच20: 20 इयर्स लेटर (1998), हैलोवीन: रिसरेक्शन (2002), हैलोवीन (2007) और 10वां पार्ट हैलोवीन (2018) इसी साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई.
Bhojpuri Cinema: खेसारी, पवन और निरहुआ के Chhath Puja के गीतों ने मचाया धमाल, देखें Video
कुल 10 पार्ट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में लोगों को खूब पसंद आई. आज भी बच्चे ही नहीं सभी वर्ग के लोग हैलोवीन फिल्म सीरीज को देखना पसंद कर रहे हैं. मर्डर मिस्ट्री, हॉरर, सस्पेंस से भरी फिल्म काफी इंटरटेनिंग रही.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं