अमेरिका की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. ब्रिटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिनों उनके फोटोज इंटरनेट पर धमाल मचा देते हैं. वहीं हाल ही में ब्रिटनी ने एक वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे सांप से अपने आपको कटवाती दिख रही हैं. बता दें की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 9.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ब्रिटनी स्पीयर्स अपने खास अंदाज के लिए फैन्स के बीच फेमस हैं. उनका अनोखा अंदाज ही तो है जो बाकी लोगों से उन्हें अलग बनाता है. वहीं हाल ही में ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की उनके हाथ की पहली उंगली में बेबी सांप लिपटा हुआ है और वह अपना मुंह फैला उन्हें लगातार काटने की कोशिश भी कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही ब्रिटनी लिखती हैं- एक सांप का बच्चा कितना खतरनाक हो सकता है, देखते हैं.
ब्रिटनी के इस वीडियो के देख उनके फैन्स हैरान रह गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- बस ये नुकसान पहुंचा सकता है. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ये खतरनाक हो सकता है. आपको बता दें की ब्रिटनी कुछ समय पहले डिप्रेशन की शिकार हो गईं थीं. उनके पिता की वजह से वे अपने आपको सिक्योर फील नहीं कर पाती थीं. उनके इस मामले में उनके दोस्तों ने उनका साथ दिया था.
VIDEO: अनन्या पांडे अपनी मां भावना के साथ आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं