Avengers Endgame Box Office Collection Day 1: 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने रिलीज के साथ बंपर ओपनिंग ली है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) की कमाई को लेकर लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया ने जानकारी दी है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Avengers Endgame Box Office Collection) पर 53.10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अब 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का नाम भी शामिल हो गया. इस फिल्म ने मुंबई में करीब 14 करोड़ की कमाई की, जबकि दक्षिण भारत में 16 करोड़ की शानदार कमाई की है. अनुमान यही लगाया जा रहा था कि 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. लेकिन अभी तक आई रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म आमिर खान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है.
कपिल शर्मा ने इस क्रिकेटर से पूछा, 'मैदान में जाने से पहले करती हैं मेकअप' तो यूं मिला जवाब
#AvengersInfinityWar versus #AvengersEndgame... Day 1 biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2019
2018: #AvengersInfinityWar ₹ 31.30 cr / 2000+ screens
2019: #AvengersEndgame ₹ 53.10 cr / 2845 screens#English #Hindi #Tamil #Telugu
Nett BOC. India biz.
'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस् क्रेज है. इस फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने अनुमान लगाया था कि पहले दिन यह कम से कम 50-55 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने के रिकॉर्ड आमिर खान (Aamir Khan) की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindostan) का है. आमिर खान (Aamir Khan) इस फिल्म ने बाहुबली के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindostan) भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा कलेक्शन करने में सफल रही थी.
Avengers Endgame: 'एवेंजर्स एंडगेम' देखने का है इरादा तो कहीं आपका भी न हो जाए ऐसा हाल...
बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain Ameria), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट योहानसन (Black Widow), जेरेमी रेनर (Hawk Eye), पॉल रूड (Ant Man), ब्री लार्सन (Captain America), और जोश ब्रोलिन (Thanos) लीड रोल में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं