कुछ लोग घूमने के लिए एक रेसॉट पर आते हैं. फिर उन्हें एक शानदार टापू का झांसा देकर वीरान टापू पर छोड़ दिया जाता है. यहां पहुंचते ही लोग एकदम से मरने लगते हैं और छोटे बच्चे बड़े होने लगते हैं. सब लोग परेशान हो जाते हैं और तभी उन्हें पता चलता है कि इस टापू पर गुजारा गया आधा घंटा जिंदगी के एक साल के बराबर है. जिसकी वजह से शरीर के टिश्यू तेजी से बुढ़े होने लगते हैं. इस तरह वह वहां फंसकर रह जाते हैं. जी हां, यह कहानी बेशक रियल लाइफ की नहीं बल्कि रील लाइफ की है. यह सिनेरियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. कुछ इसी तरह की कहानी देखने को मिलती है एम. नाइट श्यामलन की फिल्म 'ओल्ड' में. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है और यह फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है. (ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें)
इस अमेरिकन थ्रिलर फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एम. नाइट श्यामलन हैं. फिल्म फ्रेंच की ग्राफिक नॉवेल 'सैंडकैसल' पर आधारित है जिसे पियरे ऑस्कर लेवी और फ्रेडरिक पीटर्स ने लिखा है. फिल्म में गेल गार्सिया बर्नेल, विकी क्रीप्स, रूफस सीवल, एलेक्स वुल्फ, थॉमसिन मेकेंजी और एबी ली जैसे सितारे हैं. 1.8 करोड़ डॉलर में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था. इस तरह फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है. दिलचस्प यह है कि फिल्म में कापा फैमिली के दो बच्चे ही आखिर में इस टापू से निकल पाते हैं. लेकि छह साल के यह बच्चे 24 घंटे में ही 50 पार के हो जाते हैं.
एम. नाइट श्यामल भारतीय मूल के अमेरिकी डायरेक्टर हैं जो सुपरनेचुरल विषयों पर फिल्में बनाते हैं. श्यामलन ने 1992 में फिल्म 'प्रेइंग विद एंगर' के साथ बतौर डेब्यू करियर की शुरुआत की थी. श्यामल की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो इनमें 'वाइड अवेक', 'सिक्स्थ सेंस', 'साइंस', 'द हैपनिंग' और 'ग्लास' जैसी फिल्मों के नाम लिए जा सकते हैं. श्यामलन 'सर्वेंट' जैसी लोकप्रिया वेब सीरीज भी बना चुके हैं.
VIDEO: सारा अली खान स्पॉट हुई मुंबई में, मुस्कुराते हुए क्लिक करवाईं फोटो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं