विटामिन ए की कमी के इन 5 लक्षणों को जान हैरान परेशान होने लगते हैं लोग, बच्चों तक में हो जाती है ये बीमारी

Vitamin A Deficiency Sign: शरीर में विटामिन ए की कमी जितना हम सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा इफेक्ट कर सकती है. अगर आप अभी तक इस विटामिन की कमी के लक्षणों के बारे में नहीं जानते हैं तो यहां 5 प्वॉइंट्स में समझें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vitamin A Deficiency Symptoms: विटामिन ए की कमी से प्रेग्नेंसी में परेशानी हो सकती है.

Sign Of Vitamin A Deficiency: कुछ ऐसे विटामिन हैं जिनकी शरीर में कमी होने पर भी हम उनपर ध्यान नहीं देते हैं. उन्हीं में से एक है विटामिन ए. जी हां! इस विटामिन की जरूरत को हम उतनी सीरियसली नहीं लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विटामिन ए की कमी की वजह से शरीर को कई जोखिम झेलने पड़ सकते हैं. कई बार इस विटामिन की कमी के संकेत पहचानना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण हैं जो बताते हैं कि हमारे शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई है. बच्चों में विटामिन ए की कमी बहुत आम देखी जाती है, जिससे बच्चों में इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है. महिलाओं में ये प्रेगनेंसी में परेशानी पैदा कर सकता है. शरीर में कुछ बदलाव पर नजर रखकर पता लगया जा सकता है कि आपके शरीर में विटामिन एक की कमी हो गई है.

विटामिन ए की कमी के शुरुआती संकेत | Early Signs Of Vitamin A Deficiency

1. ड्राई स्किन

विटामिन ए स्किन सेल्स को रिपेयर करने के लिए जिम्मेदार होता है. विटामिन ए की कमी ड्राई स्किन, खुजली और सूजन वाली त्वचा का कारण बनती है और विटामिन ए ने इसके प्रभाव को कम करने में मदद की है.

सिर्फ मजबूत हड्डियों तक ही सीमित नहीं है कैल्शियम, शरीर में ये 5 जरूरी काम भी करता है और लोग समझते हैं इसे फालतू

Advertisement

2. ड्राई आंखें

विटामिन ए की कमी का इलाज करके आंखों की कई समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. इस विटामिन की कमी से आंसू नहीं बन पाते और आंखें ड्राई होने लगती है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

3. रिप्रोडक्टिव सिस्टम खराब होना

विटामिन की कमी के कारण लोगों को गर्भधारण करने में समस्या हो सकती है, क्योंकि विटामिन ए भ्रूण की ग्रोथ में मदद करता है इसलिए इसकी कमी से ग्रोथ में रुकावट आ सकती है.

Advertisement

4. बच्चों की ग्रोथ रुकना

विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों की ग्रोथ में रुकावट आ सकती है. अगर आपके बच्चों की ग्रोथ तेजी से नहीं बढ़ती है तो हो सकता है कि उनके शरीर में विटामिन ए की कमी हो.

Advertisement

बहुत डरावने हैं विटामिन बी12 की कमी के ये संकेत, शरीर के इन हिस्सों नजर आते हैं ये बदलाव और चौंक जाते हैं लोग

5. बार-बार इंफेक्शन

विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों में गले और चेस्ट इंफेक्शन होना आम है. उनमें रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होने का खतरा अधिक होता है जो शिशुओं के लिए घातक हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India
Topics mentioned in this article