Kids Health: बच्चे अगर नाक, कान और आंख में फंसा लें कोई चीज, तो तुरंत करें ये काम

ऐसा कई बार होता है जब आपके बच्चे खेल-खेल में अपने नाक क्या मुंह में कुछ चीज फंसा लेते हैं. ऐसे में जल्दबाजी कर चीजों को बाहर न निकालें. कई बार जल्दबाजी में गलतियां हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहद आसान टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

नाक, कान, आंख और गला शरीर के बेहद नाजुक अंग माने जाते हैं. ये बॉडी पार्ट्स जितने इम्पोर्टेंट हैं उतने ही सेंसटिव भी इसलिए इनका खास ख्याल रखा जाना चाहिए, खासतौर पर किसी बाहरी वस्तु के प्रवेश पर. दरअसल ऐसा कई बार होता है जब आपके बच्चे खेल-खेल में अपने नाक क्या मुंह में कुछ चीज फंसा लेते हैं. ऐसे में जल्दबाजी कर चीजों को बाहर न निकालें.  कई बार जल्दबाजी में बड़ों से ये गलतियां हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहद आसान टिप्स जिनसे आप बच्चों के नाक और मुंह में फंसी हुई चीजों को आसानी से निकाल सकते हैं.

ये 5 संकेत बताते हैं कि पार्टनर आपको चीट नहीं बल्कि हील कर रहा है, ऐसे करें बेस्ट रिलेशनशिप की पहचान

1) आंख में कबाड़ जानें पर करें ये उपाय

अगर आंख में कोई चीज चली गई है तो यह बहुत जरूरी है कि आंखों को बार-बार मले नहीं बल्कि अपनी आंखों को ठंडे पानी में रखकर बार-बार खोलें और बंद करें. अगर आंखों में कोई कचरा चला गया है तो अपनी साफ रुमाल के कोने को तेल या ग्लिसरीन में भिगोकर आंखों को साफ़ करने की कोशिश करें. आंखों में शीशे के कण घुसने पर अरंडी या जैतून के तेल का उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement

वायरस से कैसे बचा जा सकता है, क्या है फ्लू का इलाज, जानें क्यों मानसून में हर कोई पड़ रहा बीमार

Advertisement

2) कान में कुछ फंस जाए तो क्या करें

अगर बच्चे के कान में कुछ फंस जाए तो जैतून, तिल या सरसों का तेल डालें. इससे कोई भी फंसी हुई बाहरी वस्तु ऊपर तैरकर कान के सतह तक पहुंच जाएगी. अगर ऐसा न हो तो फौरन मेडिकल सलाह लें. 

Advertisement

3) नाक में कुछ फंस जाने पर करें ये उपाय

यह स्थिति अक्सर बच्चों के साथ होती ही है. खेलते-खेलते बच्चे कब छोटी-छोटी चीजों को नाक में डाल लेते हैं, पता ही नहीं चलता. ऐसी स्थिति में फौरन फंसी हुई चीजों को बाहर निकालने का प्रयास करें. कान या नाक में फंसी बाहर से दिखने वाली चीजें तो आसानी से निकाली जा सकती हैं लेकिन जो नहीं दिख रहा है उसे निकालना मुश्किल होता है. अगर कान में फंसी हुई चीज नहीं दिख रही है तो कुछ वक्त के लिए सांस लेने से रोके और तंबाकू सुंघाएं. ऐसा करने से छींक आएगी  और अंदर फंसी हुई चीज बाहर निकल आएगी.

Advertisement

बच्चों के शरीर पर टमाटर जैसे लाल फफोले नए वायरस का आतंक, यहां जानें टोमैटो फ्लू के बारे में सब कुछ

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut Emergency Release Date: 2024 में रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी | Shorts