गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाना इलाके की शीतला माता रोड पर गोल्ड लोन कंपनी में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. चार बदमाश दो गाड़ियों में आए थे और करीब नौ लाख रुपए नकद और सोना लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी की और कंपनी समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है.