राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी पर ठाकुरजी के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई. मंदिर बोर्ड की कार्यवाहक सीईओ रक्षा पारीक ने बताया कि तोपों से सलामी देने की परंपरा 352 सालों से चली आ रही है. हर साल तोपों की जांच के बाद रीति-रिवाजों के अनुसार सलामी की परंपरा का निर्वहन किया जाता है.