आंख की पलकों पर क्यों होता है डेंड्रफ? पलकों की रूसी को दूर करने के घरेलू नुस्खे

How to get rid of dandruff on eyelashes: कई कारणों से पलकों के ऊपर डैंड्रफ की परत जम सकती है और इसमें खुजली की समस्या होती है. पलकों पर आए डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को ट्राई करें.

Advertisement
Read Time: 3 mins
पलकों के डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Home remedies to get rid of dandruff on eyelashes: बालों में डैंड्रफ की समस्या तो आम बात हो गई है. डैंड्रफ की वजह से बालों के झड़ने की परेशानी भी होने लगती है. वहीं कुछ लोगों में पलकों और आइब्रोज में भी डैंड्रफ की प्रॉब्लम देखने को मिलती है. इसकी वजह से पलकों के बाल झड़ने लगते हैं और आंखों में खुजली की समस्या होती है. आखों से पानी आना और धंधुला दिखने की समस्या भी हो सकती है. ठंड के मौसम, शुष्क जलवायु, किसी तरह की एलर्जी के कारण भी रूखी हो सकती है. बहुत अधिक ड्राई या ऑयली स्कैल्प के कारण भी रूसी हो सकती है, जो स्टेफिलोकोकस बैक्टीरिया के संपर्क में आकर पलकों पर डैंड्रफ का कारण बनती है. पलकों के डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

पलकों या आईब्रो के डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय (Home remedies to get rid of dandruff on eyelashes or eyebrows)

बादाम तेल

गुनगुना बादाम के तेल की कुछ बूंदों से अपनी पलकों की मालिश करने से आपको रूसी से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी. ऐसा आप रात को सोने से पहले कर सकते हैं. बादाम के तेल से मालिश करने से आईब्रोज और पलकों के बालों को झड़ने से भी रोका जा सकता है. अगली सुबह अपना चेहरा धोना याद रखें.

Women's Health: खतरे की घंटी हो सकता है Vaginal Odor, जानें वजाइनल स्मेल के कारण और बचाव के उपाय

Advertisement

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल सभी तरह की स्किन समस्याओं के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. पलकों और आइब्रोज के डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए फ्रेश एलो जेल लगाएं और बाद में इसे पानी से धो लें.

Advertisement

नमक

आइब्रो या पलकों की डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नमक एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह  त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और पैचनेस को दूर करता है. एक चुटकी नमक लें और इसे अपनी आइब्रो या पलकों पर धीरे से रगड़ें.

Advertisement

नीम का तेल

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सभी प्रकार की स्किन संबंधी समस्याओं में काफी प्रभावी है. डेड सेल्स और रूसी की पपड़ियों से छुटकारा पाने के लिए अपनी पलकों पर थोड़ा सा नीम का तेल लगाएं.

Advertisement

कहीं आप भी तो नहीं Nomophobia के शिकार, इस तरह लें अपना टेस्ट, UPSC Interview की तैयारी कराने वाले डॉ. विजेंद्र चौहान ने बताया कैसे बचें

मेथी दाना

मेथी के बीज अमीनो एसिड से भरपूर होते हैं, जो बेहतरीन एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं. आप मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें और फिर सुबह उसका पेस्ट बना लें. पेस्ट को अपनी आइब्रो या फिर पलकों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे गर्म पानी से धो लें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Adani Defense ने Thales से मिलाया हाथ, 70 MM Rocket देश में बनने से हमारी सुरक्षा होगी मजबूत
Topics mentioned in this article