आबिद अली उर्फ़ रहमान डकैत, एक बहुराज्यीय अपराध सिंडिकेट का सरगना था जिसे सूरत में गिरफ्तार किया गया. रहमान डकैत के गिरोह का नेटवर्क कम से कम चौदह राज्यों में सक्रिय था और विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल था. वह फर्जी पुलिस अधिकारी और धार्मिक वेश में लोगों को ठगने जैसे चालाक तरीकों का उपयोग करता था.