संगम की रेती पर 3 जनवरी से शुरू हुए माघ मेले में देश भर से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. माघ मेले में साधु-संतों ने अपने विशिष्ट रूप और पहनावे से भव्यता और धार्मिक आकर्षण बढ़ाया है. ऐसे ही एक बाबा 'सेंट बाबा' चर्चा में बने हैं. जो शमशान से लाए गए सेंट से भक्तों को आशीर्वाद रूप में देते हैं.