Vitamin D की कमी होने पर अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, दोगुना तेजी से बढ़ेगा विटामिन डी

Vitamin D Deficiency: शरीर में दिखाई दें कुछ लक्षण तो हो जाएं सावधान वरना भुगतना पड़ सकता है गंभीर नुकसान. विटामिन डी की कमी होने पर शरीर देता है ये संकेत.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vitamin D Deficiency: विटामिन डी की कमी को पूरा करेंगे ये फूड्स.

Vitamin D Deficiency: शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए जरूरी है कि हमारे शरीर में सभी पोषक तत्व मिनरल्स, विटामिन्स सही मात्रा में पाए जाएं. किसी भी पोषक तत्व की कमी हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. विटामिन-डी (Vitamin D Deficiency Warning Signs) इन्हीं में से एक है. इसकी कमी हमारी पूरी हेल्थ पर असर डालती है. शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं. आइए जानते हैं विटामिन डी की कमी होने पर शरीर में दिखने वाले लक्षणों की जिनको आपको भूलकर भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.

विटामिन डी की कमी होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण ( Vitamin D Deficiency Symptoms)

रोज रात को सोने से पहले पानी में मिलाकर पी लें ये 3 चीज, सुबह उठते ही निकल जाएगी पेट की सारी गंदगी

हेयर फॉल

विटामिन डी की कमी होने पर बाल झड़ने की समस्या भी होने लगती है. अचानक से बालों का तेजी से झड़ना या पतला होना इसकी कमी का एक मुख्य लक्षण हो सकता है. दरअसल विटामिन डी की कमी होने पर बालों के पोर्स कमजोर हो सकते हैं. जिससे बालों का झड़ना तेजी से बढ़ जाता है.

Advertisement

कमजोर हड्डियां

विटामिन डी कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन में मदद करता है, ऐसे में शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर हड्डियों की डेंसिटी और मजबूती प्रभावित होती है. रीर में इस विटामिन की कमी होने पर ऑस्टियोपोरोसिस भी हो सकता है.

Advertisement

थकान 

अगर आपको बिना काम किए ही बैठे-बैठे थकान जैसी समस्या रहती है तो इसे हल्के में मत लीजिए. विटामिन डी की कमी भी आपके शरीर में थकान की वजह बन सकती है. 

Advertisement

विटामिन डी की कमी को कैसे पूरा करें 

खाना खाने से पहले और खाने के बाद कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? जानिए कब बढ़ जाता है रिस्क और कब डॉक्टर को है दिखाना

Advertisement

घी और हेल्दी ऑयल 

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में देसी घी और हेल्दी ऑयल को जरूर शामिल करें. घी से शरीर को विटामिन डी मिलता है. यह ना केवल डाइट को बूस्ट करता है बल्कि ब्रेन और हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है.

साबुत अनाज और दूध

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में साबुत अनाज और दूध को शामिल करें. आप डाइट में गाय का दूध, सोया, बादाम और संतरे का जूस भी शामिल कर सकते हैं. 

धूप

विटामिन डी को सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है. दरअसल धूप से भी विटामिन डी मिलता है. सुबह की सीधी धूप में कुछ समय बिताने से शरीर को विटामिन डी की कमी से बचाया जा सकता है.

कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: पूरे पंजाब में 'Emergency' पर बवाल, सिखों के निशान पर Kangana Ranaut?