1999 में रियाद में मैकेनिक और गार्ड का काम करने वाले दिलशाद ने वहां एक शख्स की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह भारत भाग आया और फर्जी पहचान पर नया पासपोर्ट बनवाकर कई देश घूमता रहा. अब सीबीआई के नए लुकआउट नोटिस पर उसे गिरफ्तार किया गया है. वह यूपी के बिजनौर का रहने वाला है.