अपनी आंत से बुरे बैक्टीरिया को हटाकर गुड Gut Bacteria बनाने के लिए ये रहे आसान डाइट टिप्स

Healthy Gut Bacteria: अच्छे बैक्टीरिया को बेहतर ढंग से मैनेज करने में हमारी मदद करने के लिए न्यूट्रिशनिष्ट अंजलि मुखर्जी ने हमारी गट हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए कुछ डाइट रिलेटेड टिप्स शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Healthy Gut Bacteria: अपनी आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है.

Healthy Gut: हमारी आंत या पाचन तंत्र में अरबों बैक्टीरिया होते हैं, जिनमें अच्छे और बुरे बैक्टीरिया दोनों शामिल हैं. हमारी आंत में इन बैक्टीरिया का बैलेंस हमारी ऑलओवर हेल्थ और वेलबीइंग के लिए जरूरी है. गुड गट बैक्टीरिया हमारे इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने, पाचन में सहायता करने और रोगजनकों से बचाव करने में मदद करते हैं, जबकि खराब गट बैक्टीरिया सूजन, पाचन समस्याओं कारण बनते हैं. इसलिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छे और बुरे बैक्टीरिया का हेल्दी बैलेंस बनाए रखना जरूरी है.

हमारी आंत में पाए जाने वाले खराब और अच्छे बैक्टीरिया को बेहतर ढंग से मैनेज करने में हमारी मदद करने के लिए न्यूट्रिशनिष्ट अंजलि मुखर्जी ने हमारी गट हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए कुछ डाइट रिलेटेड टिप्स शेयर किए हैं जो पेट के स्वास्थ्य को और बेहतर बना सकते हैं.

हेल्दी गट माइक्रोबायोम के लिए 5 डाइट टिप्स | 5 Diet Tips For A Healthy Gut Microbiome

  • फाइबर का भरपूर मात्रा में सेवन करें.
  • अच्छे कार्ब्स खाएं.
  • प्रोसेस्ड कार्बोहाइड्रेट और शुगर से बचें.
  • डेली खाने और सोने का शेड्यूल बनाए रखें.
  • कैलोरी की खपट को कम करने से हेल्दी गट हेल्थ को बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

उनकी रील देखें:

गर्मियों में इन 8 कारणों से करना चाहिए सौंफ का सेवन, Brain से लेकर पाचन तक को रखेगा हेल्दी, बॉडी टेंपरेचर भी करेगा कंट्रोल

Advertisement
Advertisement

न्यूट्रिशनिष्ट के बताए गए डाइट चेंजेस करने के साथ-साथ, आप अपने गट माइक्रोबायोटा को बेहतर बनाने के लिए पॉजिटिव लाइफस्टाइल चेंजेस भी कर सकते हैं.

Advertisement

हेल्दी गट बैक्टीरिया के लिए लाइफस्टाइल टिप्स | Lifestyle Tips for Healthy Gut Bacteria

तनाव अच्छे और बुरे बैक्टीरिया के संतुलन को बदलकर हमारी गट हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. ध्यान, योग या डीप ब्रीदिंग लेने जैसी तकनीकों का अभ्यास करने से तनाव कम करने और हेल्दी गट को बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

नींद की कमी हमारे आंत के माइक्रोबायोम को रिस्ट्रिक्ट कर सकती है, जिससे बैक्टीरिया का असंतुलन हो सकता है. इसलिए हर रात अच्छी नींद लेना जरूरी है.

खूब पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे आंत में सूजन कम हो सकती है.

टमाटर, बिस्कुट और चॉकलेट ही नहीं Uric Acid बढ़ने पर छोड़नी पड़ती हैं ये चीजें, जानें क्या खाने काबू में रहेगा लेवल

Baldness (Alopecia) गंजापन: कारण, लक्षण और इलाज | Hair Loss - Types & Causes of Thinning Hair

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का करार जवाब