वॉक और साइक्लिंग करते हैं तो खुश हो जाएं, हार्ट रहेगा हेल्दी...

आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि नियमित रूप से साइकिल से यात्रा करने वाले और पैदल यात्रा करने वालों में हृदय रोग का खतरा 11 प्रतिशत कम होता है.

वॉक और साइक्लिंग करते हैं तो खुश हो जाएं, हार्ट रहेगा हेल्दी...

एक अध्ययन में पाया गया है कि कार से चलने वाले लोगों की बजाय साइकिल चलाने वालों और पैदल चलने वाले व्यक्तियों को हृदय रोग का खतरा कम होता है. पैदल चलने और साइकिल चलाने जैसी शारीरिक गतिविधियां हृदय रोग संबंधी बीमारियों का खतरा कम कर देती हैं. लेकिन देखा जा रहा है कि इसके फायदे होने के बावजूद कई देशों में इस तरह के क्रियाकलाप कम होते हैं. 

हालांकि, ऐसा देखा जा रहा है कि अधिकतर लोग ऐसे पेश में काम कर रहे हैं, जहां शारीरिक गतिविधियां बहुत कम होती हैं. इस अध्ययन में ब्रिटेन के कैब्रिज विश्वविद्यालय, लंदन स्कूल आफ हाइजीन एंड ट्रापिकल मेडिसिन और इंपीरियल कालेज , लंदन के शोधकर्ता शामिल थे. 

गर्मियों में त्वचा मुरझाने न पाए, इस तरह हाइड्रेटेड बनाएं रखें

इस अध्ययन का प्रकाशन ‘हार्ट’ पत्रिका में किया गया. इसमें 2006 से 2010 के बीच 3,58,799 लोगों का डाटा एकत्र किया गया. उनसे पूछा गया कि वे आवागमन के लिए कौन सा साधन चुनते हैं. देखा गया कि वे क्या इसके लिए वे सिर्फ कार पर निर्भर हैं अथवा कोई और विकल्प चुनते हैं. 

पाया गया कि अनुमानत: एक तिहाई लोग अपने कार्यस्थल पर कार से जाते हैं जबकि साइकिल से जाने वाले लोगों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम थी. सिर्फ 8.5 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. 

आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि नियमित रूप से साइकिल से यात्रा करने वाले और पैदल यात्रा करने वालों में हृदय रोग का खतरा 11 प्रतिशत कम होता है.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com