Benefits Of Clove Tea: लौंग की चाय आपको इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं से दिला सकती है निजात, एसिडिटी तो गायब ही हो जाएगी

Clove Tea Health Benefits: लौंग की चाय नियमित रूप से पीने से ये कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करती है, साथ ही हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट भी करती है. आइए लौंग के चाय के इन्हीं खासियत के बारे में जान लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Benefits Of Clove Tea: लौंग की चाय कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करती है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Cloves Tea: चाय के शौकीनों को इसका हर जायका पसंद आता है.
  • चाय के साथ प्राकृतिक मसालों को मिलाने से इसकी शक्ति और बढ़ जाती है.
  • लौंग हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Benefits Of Drinking Clove Tea: चाय के शौकीनों को इसका हर जायका पसंद आता है. चाय के साथ प्राकृतिक मसालों को मिलाने से ये चाय किसी औषधि से कम नहीं होती है. लौंग, अजवाइन, इलायची और दालचीनी ऐसे मसाले हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. आज हम बात कर रहे हैं लौंग की चाय पीने के फायदों के बारे में. अगर आपको अभी तक पता नहीं है कि लौंग की चाय किन स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिला सकती है तो आपको जरूर जान लेना चाहिए. लौंग की चाय नियमित रूप से पीने से ये कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करती है, साथ ही हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट भी करती है. आइए लौंग के चाय के इन्हीं खासियत के बारे में जान लेते हैं.

सिर्फ बादाम ही नहीं ये 5 चीजें भी बढ़ाती हैं याददाश्त और दिमाग तेज करने में भी कारगर, बच्चों को जरूर खिलाएं

लौंग की चाय पीने के शानदार फायदे | Amazing Benefits Of Drinking Clove Tea

1) एसिडिटी होगी दूर

पेट में एसिडिटी हो रही हो और डाइजेशन की भी समस्या हो तो लौंग की चाय पीना काफी असरदार साबित होती है. लौंग की चाय नियमित पीने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और पेट भी साफ रहता है.

Advertisement

2) मौसमी बुखार से निजात

लौंग का चाय पीने से बुखार भी कम होता है. आप इस बदलते मौसम में मौसमी बुखार से ग्रस्त हैं तो लौंग की चाय आपको दिन में कम से कम दो बार जरूर पीनी चाहिए, इससे आपको आराम महसूस होगा.

Advertisement

Skin Care Tips: आपकी त्वचा के लिए संतरे के 8 बेमिसाल फायदे, जानें त्वचा पर इस्तेमाल करने का आसान तरीका

Advertisement

3) सर्दी-जुकाम से बचाव

सर्दी और जुकाम से बचने के लिए लौंग की चाय बेहद कारगर है. इस वक्त जब मौसम तेजी से बदल रहा है, सर्दी और जुकाम का खतरा बना हुआ है, ऐसे में लौंग की चाय आपको इन बीमारियों से बचा सकती है.

Advertisement

4) बदन दर्द में आराम

हाथ-पैर और बदन के दूसरे हिस्सों में हो रहे दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो लौंग की चाय बनाकर पिएं. इसके साथ ही आप लौंग को पानी में उबालकर इससे दर्द वाले हिस्से की सिकाई भी कर सकते हैं.

खाली चिलचिलाती गर्मी से ही नहीं बचाएंगी, पेट की चर्बी और एक्स्ट्रा बॉडी फैट भी घटाएंगी ये 2 चीजें

5) दांतों के दर्द से राहत

दांतों में दर्द होने पर आमतौर पर लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि दांत के दर्द से राहत पाने के लिए लौंग की चाय भी बहुत असरदार हो सकती है. इसके अलावा गले की जकड़न और कफ के लिए भी लौंग की चाय लाभकारी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: Kaps Cafe Canada से NDTV की Ground Report EXCLUSIVE | X-Ray Report