धराली गांव में दो दिन पहले आई आपदा में करीब सत्तर से नब्बे प्रतिशत हिस्सा मलबे में दब गया और गांव तबाह हो गया. आपदा इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग केवल चिल्ला कर सतर्क कर पाए, लेकिन किसी को बचाने का मौका नहीं मिला. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इस विनाशकारी घटना में धराली को तीन से चार सौ करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है.