तेलंगाना के यूनिवर्सल सृष्टि फर्टिलिटी में सरोगेसी और बच्चों की तस्करी मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एजेंट, क्लिनिक कर्मचारी और एक शिशु के जैविक माता-पिता भी शामिल हैं. इस मामले में आरोपियों ने पीड़ितों से 13 लाख से 44 लाख रुपये तक की भारी भरकम फीस वसूली.