शिल्पा शेट्टी समर वेकेशन में रख रही हैं फिटनेस का पूरा ख्याल, ब्रेकफास्ट डायरी देख मुंह में आ जाएगा पानी

इन दिनों शिल्पा अपनी फैमिली के साथ समर वेकेशन के मजे ले रही हैं. जहां पर वो घूमने के साथ मजेदार खाना भी खा रही हैं. बता दें कि इस दौरान शिल्पा ने अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
समर वेकेशन पर शिल्पा ने खाया हेल्दी ब्रेकफास्ट.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की गिनती फूड लवर्स में की जाती हैं और इसका सबूत हमें देखने को मिलता है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से. वो जहां भी वो वहां से अपनी फूड डायरी शेयर करना नहीं भूलती हैं. इन दिनों शिल्पा अपनी फैमिली के साथ समर वेकेशन के मजे ले रही हैं. जहां पर वो घूमने के साथ मजेदार खाना भी खा रही हैं. बता दें कि इस दौरान शिल्पा ने अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखा है. सुबह एक्सरसाइज करने से लेकर हेल्दी फूड को भी वो भूली नही हैं. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने हेल्दी ब्रेकफास्ट की एक झलक शेयर की है. जिसे देखकर साफ जाहिर है कि वो इस वेकेशन पर अपनी फिटनेस का भी ध्यान भी रख रही हैं. 

सुबह और शाम को चेहरे पर लगा लें ये फेस फैक, दूर से ही चमकेगा आपका चेहरा, यहां देखें बनाने का तरीका

दरअसल शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2 स्टोरी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने अपने हेल्दी ब्रेकफास्ट की एक झलक दिखाई है. आइए देखते हैं उनकी ब्रेकफास्ट में क्या क्या है.

उनकी स्टोरी में पहले फ्रेश जूस की मशीन नजर आ रही है जिसमें से ताजा फलों का जूस निकालकर के पी सकते हैं. 

वहीं उनकी स्टोरी देखें तो फिर सलाद से भरा एक बाउल देखने को मिलता है जिसमें कई सारी ग्रीन वेजिटेबल्स देखने को मिल रही हैं. 

शिल्पा की स्टोरी पर आगे नजर डालें तो बहुत सारे फ्रूटेस से भरे बाउल देखने को मिलते हैं और हेल्दी वेजिटेबल्स. इन सबको देखकर साफ है कि शिल्पा ने सुबह का नाश्ता बहुत ही शानदार किया है. अगर अब आप सोच रहे हैं कि वो यही रूक गई हैं तो ऐसा बिल्कुल नही है. इसके बाद भी शिल्पा ने बहुत कुछ टेस्टी खाया. आइए दिखाते हैं आपको-

Advertisement

'What Should I Eat?' अनुष्का शर्मा ने फैंस से पूछा ये सवाल, जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे खुश

 इसके बाद शिल्पा की स्टोरी में यलो कलर की चीज से भरी बकेट नजर आ रही है. इसे देखकर तो लग रहा है कि ये फ्रेश बटर है. 

शिल्पा की स्टोरी में फ्रेश हनी भी नजर आया. जो बरैया का छत्ता है और उस से फ्रेश शहद निकाल कर के खाया जाता है. तो आपने देखा कि शिल्पा सुबह के नाश्ते में कितना हेल्दी फूड खा रही हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार
Topics mentioned in this article