मलाइका अरोड़ा ने चंडीगढ़ में लिए ट्रेडिशनल पंजाबी खाने के मजे, देख कर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

मलाइका अरोड़ा इन दिनों चंदीगढ़ मे हैं जहां पर वो जायकेदार पंजाबी खाने का लुफ्त उठा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मलाइका अरोड़ा अपने फैंस को अपने फूड एडवेंचर से अपडेट रखती हैं.
Photo Credit: Instagram/malaikaaroraofficial

खाने के लिए मलाइका अरोड़ा का प्यार हर जगह उनका पीछा करता है. बता दें इन दिनों मलाइका अरोड़ा चंदीगढ़ मे हैं हालांकि वो वहां अपने किसी काम से गई थी लेकिन वहां पर जाकर उन्होंने टेस्टी खाने का आनंद भी उठाया. अब बात जब चंदीगढ़ की हो तो आप समझ ही सकते हैं कि वहां का खाना कितना टेस्टी होगा तभी तो मलाइका भी इसको खाने से खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खाने की तस्वीरें शेयर की जिसमें बेहतरीन पंजाबी खाने भोज की झलक नजर आई. फोटोज में आप देख सकते हैं एक प्लेट जिसमें चावल और राजमा रखा हुआ है. वहीं जीरा राइस की थाली के साथ-साथ चिकन / मटन करी की तरह दिखने वाला एक बाउल नजर आ रहा है. सलाद के साथ आधा कटे हुए नींबू और प्याज के ऊपर छिड़का हुआ चाट मसाला. यह सभी तस्वीरें देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने खाने के खूब मजे लिए हैं. 

मलाइका अरोड़ा ने संडे की क्रेविंग को किया फुल फिल, क्रोइसैन्ट्स, कोल्ड कॉफ़ी के साथ खाई टेस्टी चीजें.

स्वादिष्ट नान के बिना कोई भी पंजाबी खाना पूरा नहीं हो सकता है. एक फॉलो-अप पोस्ट में, मलाइका ने अपनी राजमा चावल की थाली का एक क्लोज-अप शेयर किया है, जिसमें हमें कुछ बटर नान और हरी चटनी की झलक भी नजर आई है.

मलाइका अरोड़ा नें दोस्तों के साथ मिलकर खाया टेस्टी खाना, देखकर ड्रूल करने लगे फैंस - Pics Inside

अब जब पूरा खाना हो गया है तो आखिर में मीठा खाए बिना ये मील कंपलीट कैसे हो सकता है. तो बता दें इस बार उन्होंने सभी फैंसी डेसर्ट को छोड़कर एक क्लासिक स्वीटनर: गुड़ (गुड़) का स्वाद चखा. फोटोज में आप देख सकते हैं कि गुड़ गोल आकार के गुड़ रखे हुए हैं और सभी के ऊपर कसा हुआ नारियल नजर आ रहा है. 

मलाइका अरोड़ा को पंजाब के जायके का आनंद लेते देख, हमें यकीन है कि आप भी मन भी कुछ टेस्टी खाने को कर रहा होगा. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ बेहतरीन रेसिपी जो आपको दीवाना बना देंगी. 

चना मसाला

पंजाबी खाने में चना मसाला एक ऐसी डिश है जो अमूमन घरो में बनती ही रहती है. यह कई सारे मसालों के साथ स्पाइसी सी करी या फिर ड्राई चना मसाला भी बनाया जाता है. पूरी और चावल के साथ इसका स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है. चना मसाला रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

पिंडी छोले

सभी अपने अपने स्टाइल से छोले बनाते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं पिंडी छोले की रेसिपी. ख़ास पंजाब में बनाया जाने वाला पिंडी छोले भटूरे के साथ लाजवाब लगता है. इसे काबुली चने से ही बनाया जाता है लेकिन इसे बनाने का तरीका थोड़ा अलग होता है. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nobel Peace Prize: Donald Trump का नोबेल वाला 'गुमान' कैसे चकनाचूर? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article