सिर्फ 15 दिन सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें डॉक्टर का बताया ये पाउडर, पसीने की तरह बह जाएगी पेट की अतिरिक्त चर्बी

Powerful Powder For Weight Loss: डॉ. सलीम जैदी चार ऐसे सीड्स से बने पाउडर के बारे में बताते हैं, जो कि ना सिर्फ आपकी बॉडी के फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करेंगे बल्कि, डाइजेशन को भी इंप्रूव करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Powerful Powder: वजन को कम करने के लिए खाली पेट पीएं ये खास पानी.

Weight Loss Powerful Powder: अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसे पाउडर के बारे में बता रहे हैं जिसे गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. जी हां आपने सही सुना डॉ. सलीम जैदी ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर वजन को कम करने का आसान तरीका बताया है. डॉ. सलीम जैदी चार ऐसे सीड्स से बने पाउडर के बारे में बताते हैं, जो कि ना सिर्फ आपकी बॉडी के फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करेंगे बल्कि, डाइजेशन को भी इंप्रूव करेंगे और आपकी ओवरऑल हेल्थ में भी सुधार कर सकते हैं. 

डॉ. सलीम जैदी कहते हैं कि मोटापा और बढ़ता हुआ पेट ये दोनों हमारे ऐसे दुश्मन हैं जो कि एक बार अगर शुरू हो गए, तो इनको रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है. ज्यादा खाना खासतौर से हाई कार्बोहाइड्रेट डाइट और शुगर फूड्स स्लो मेटाबॉलिज्म और ब्लोटिंग ये तीन मेजर रीजंस हैं, जो कि वजन को हमारे बढ़ाते हैं और इसीलिए, अगर आप अपने डाइजेशन और अपने मेटाबॉलिज्म को इंप्रूव कर लें और ब्लोटिंग को कंट्रोल में रखें, तो बहुत ही आसानी से आप अपने वजन को और अपने पेट की चर्बी को कंट्रोल में रख सकते हैं. 

डॉ. सलीम जैदी बताते हैं कि इस पाउडर को 4 सीड्स से बनाया जाता है पहला है कैरम सीड्स यानी कि अजवाइन, दूसरा है फेनल सीड्स यानी कि सौंफ, तीसरा है क्यूमिन सीड्स यानी कि जीरा और चौथा है सीड्स यानी कि मेथी दाना.

1. अजवाइन-

अजवाइन डाइजेशन को इंप्रूव करती है इसमें थाइमोल होता है, जो कि आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और आपके फैट को बर्न करता है. साथ ही ये ब्लोटिंग और एसिडिटी को भी कंट्रोल में रखती है, जिससे क्या होता है कि हमारा पेट हल्का-हल्का हमें महसूस होता है और तोंद का फूलना कम हो जाता है. 

2. सौंफ-

सौफ फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो कि एपेटाइट कंट्रोल करती है यानी भूख को कंट्रोल रखती है और साथ ही साथ ओवरईटिंग से हमें बचाती है. ये एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर भी है, जो कि बॉडी से टॉक्सिंस को बाहर निकालती है. 

3. जीरा-

जीरे की बात करें तो यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और डाइजेशन को इंप्रूव करता है. बॉडी की कैलोरीज को बर्न करने की जो स्पीड है उसको बढ़ा देता है. 

Advertisement

4. मेथी-

मेथी दाना सॉल्युबल फाइबर का एक बहुत ही बढ़िया सोर्स है. आपको लॉन्ग लास्टिंग फुलनेस फील कराता है, जिससे कि आपकी भूख कम होती है और वेट लॉस में इससे आपको अल्टीमेटली हेल्प मिलती है. मेथी फैट मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करती है और स्पेसिफिकली विसरल फैट जो हो होता है, उसको कम करने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें- झड़ रहे हैं बाल, लगातार हो रही है थकान, तो इस चीज की हो सकती है कमी, जानें क्या खाने से पूरी होती है Iron Deficiency

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paralyzed Wife को ठेली पर 250 KM खींचा, Odisha के इस 75 Year Old Husband ने सबको रुला दिया