Anti-Aging Foods: लंबे समय तक जवां रहने के लिए रोज खाएं ये 5 एंटी-एजिंग फूड्स, त्वचा रहेगी खिली-खिली

Best Foods For Aging: कई बार खराब लाइफस्टाइल और खान पान में लापरवाही के चलते चेहरे पर एजिंग के निशान दिखने लगते हैं और ऐसे में डाइट पर ध्यान देकर इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods For Aging: जवां दिखने के लिए आज से खाना शुरू करें ये चीजें.

Best anti aging foods: कई बार खराब लाइफस्टाइल और खान पान में लापरवाही के चलते भी चेहरे पर एजिंग के निशान दिख सकते हैं और ऐसे में डाइट पर ध्यान देकर इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है. जवां और सुंदर दिखना हर किसी का सपना होता है. उम्र बढ़ने के साथ साथ और कई बार प्रदूषण और तनाव के चलते स्किन पर समय से पहले उम्र के निशान दिखाने लगते हैं और इससे कई बार आत्मविश्वास भी कमजोर होने लगता है. . तो चलिए जानते हैं कि स्किन को जवां, चमकदार बनाए रखने के लिए डाइट (anti aging foods) में क्या क्या फूड शामिल कर सकते हैं.

ग्लोइंग स्किन के लिए इन फूड्स का करें सेवन | Eat These Foods For Glowing Skin

1. टमाटर


लाल-लाल टमाटर आपकी त्वचा को भी टमाटर की तरह लाल बना सकता है. दरअसल, टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन नामक एंजाइम त्वचा के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह वर्क करता है. इससे त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा को खराब करने वाले फ्री रेडिकल्स पर लगाम कसी जा सकती है. टमाटर खाने से त्वचा के सेल्स में कसावट और फाइन्स लाइन कम हो सकती है. 

Egg Side Effects: इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अंडा, उठाने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम

Advertisement

Best anti aging foods: टमाटर खाने से त्वचा के सेल्स में कसावट और फाइन्स लाइन कम हो सकती है. 



2. हल्दी


हल्दी ऐसा एंटी-बायोटिक मसाला है जो हर घर में मिल इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी त्वचा के लिए भी बहुत ही कमाल की चीज है. हल्दी में छिपे एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण न केवल त्वचा को पोषण देते हैं बल्कि एक्जिमा सोरायसिस जैसी परेशानियों को खत्म करने के साथ साथ पिगमेंटेशन को भी दूर करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Protein Rich Dosa: प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट के लिए ऐसे बनाएं मिक्स दाल डोसा, यहां हैं क्विक रेसिपी

 

Advertisement

3. एवोकाडो


ये विदेशी फल है लेकिन आजकल हर सुपरमार्केट में मिल जाता है. एवोकाडो विटामिन्स और पोषण तत्वों की खान है. इसमें विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी6 के साथ साथ पोटैशियम, मैग्नीशियम और सोडियम जैसे पोषक तत्व शामिल हैं. एवोकाडो का सेवन कर त्वचा के दाग धब्बे दूर करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement



4. केला


केले में पाया जाने वाला विटामिन-सी और बी 6 त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इनकी मदद से त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सकती है जिससे त्वचा की लोच और कसावट बेहतर बन सकती है.  केला खाने से चेहरे ग्लोइंग बनाया जा सकता है.



 

5. पपीता


पपीता यूं तो पेट के लिए काफी लाभकारी माना जाता है लेकिन, पपीता त्वचा के लिए भी काफी अच्छा है. इसमें मौजूद पपाइन नामक एंजाइम त्वचा को जवां बनाए रखने में हेल्प कर सकता है. पपीते में ढेर सारे एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले  फ्री रेडिकल्स कम हो सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM