Weight Loss Tips: वेट लॉस के लिए क्या है बेस्ट दूध या दही, यहां जानें

Weight Loss Tips: वजन को कम करने के लिए हममें से ज्यादातर लोग डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज और जिम में पसीना बहाना तक क्या कुछ नहीं करते. इसके बावजूद वजन कम नहीं होता.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weight Loss Tips: वेट लॉस डाइट में एक बात जो हमें अक्सर परेशान करती है वो है दूध और दही.

Dairy Products For Weight Loss: वजन को कम करने के लिए हममें से ज्यादातर लोग डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज और जिम में पसीना बहाना तक क्या कुछ नहीं करते. इसके बावजूद वजन कम नहीं होता. असल में मोटापा की एक वजह हमारा खराब खान-पान और लाइफस्टाइल है. वजन (Weight Loss) को कम करने के लिए हेल्दी और बैलेंस डाइट बहुत जरूरी है. बढ़ा हुआ वजन न केवल आपकी सुंदरता को खराब करने का काम करता हैं बल्कि, कई समस्याओं की वजह भी बन सकता है. दरअसल वेट लॉस डाइट में एक बात जो हमें अक्सर परेशान करती है वो है दूध और दही. क्योंकि दूध और दही प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्स में से एक माने जाते हैं. जिनका सेवन शरीर के लिए बेहद जरूर है. लेकिन सवाल ये है कि इनमें से किस चिज का सेवन वजन घटाने के दौरान करना चाहिए. तो परेशान न हो हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए यहां हैं. 

1. दूध के साथ कई फलों का सेवन नहीं किया जा सकता है. अगर आप वेट लॉस डाइट पर हैं तो आप फलों का ज्यादा सेवन करते होंगे, ऐसे में पपीता जैसे फलों के साथ दूध का सेवन नहीं किया जा सकता तो बेहतर है कि आप दही को ही चुनें. 

कुछ हटकर है खाने का मन तो एक बार जरूर ट्राई करें टमाटर पुलाव, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे आप...

Advertisement

2. दही को पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व खाने को पचाने में मदद कर सकते हैं. इसलिए पेट को स्वस्थ रखने के लिए दूध से ज्यादा दही खाने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

3. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ दही को शामिल कर सकते हैं. दही को आंत के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है. 

Advertisement

Foods To Manage Hypertension: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार हैं ये 4 फूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल

Advertisement

4. दूध के विपरीत दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं. प्रोबायोटिक्स आपके पाचन तंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं और दही प्रोबायोटिक्स का सबसे सस्ता और आसान ऑप्शन बन सकता है.

5. अगर आप कैल्शियम की कमी को पूरा करना चाहते हैं या कैल्शियम की मात्रा ज्यादा लेना चाहते हैं, तो आप दूध का सेवन करें. क्योंकि दही से ज्यादा दूध में कैल्शियम पाया जाता है.

How to Reverse Diabetes Naturally | कैसे करें डायबिटीज को रिवर्स, जानें एक्सपर्ट से

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत