विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

PHOTOS: जब जैकी चेन ने कपिल शर्मा से पूछा, 'क्या कभी सोचा था कि मैं आपके शो पर आउंगा?'

PHOTOS: जब जैकी चेन ने कपिल शर्मा से पूछा, 'क्या कभी सोचा था कि मैं आपके शो पर आउंगा?'
'कुंग फू योगा' का प्रचार करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे जैकी चेन, सोनू सूद.
नई दिल्ली:
jackie chan kapil sharma sonu sood
jackie chan kapil sharma

कपिल और जैकी की टीम ने फोटो के लिए दिया कुंग फू पोज़.

ravina tondon jackie chan

जैकी चेन ने बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ भी परफॉर्म किया.
 

jackie chan disha patani

इससे पहले सोनू सूद ने भारत आने पर जैकी का भारतीय स्टाइल में स्वागत किया. यह सोनू की पहली विदेशी फिल्म है. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भारत में शूट किया गया है और फराह खान ने फिल्म का एक गाना कोरियोग्राफ भी किया है. फिल्म में सोनू को लेने पर सुपरस्टार सलमान खान ने जैकी को सोशल मीडियो पर धन्यवाद कहा था. सलमान और सोनू ने 'दबंग' सीरीज की फिल्मों में साथ काम किया है. सोमवार को सलमान खान ने जैकी से मुलाकात भी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैकी चेन, कुंग फू योगा, सोनू सूद, कपिल शर्मा, द कपिल शर्मा शो, Jackie Chan, Kung Fu Yoga, Sonu Sood, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com