
वोग ब्यूट अवॉर्ड में अपने बच्चन परिवार के साथ नव्या नवेली नंदा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वोग ब्यूटी अवॉर्ड में हिस्सा लेने पहुंचे बॉलीवुड के सितारे
बच्चन परिवार के साथ स्पेशल गेस्ट बनी नजर आईं नव्या नवेली
ऐश्वर्या, शाहिद, दिशा, करिश्मा ने भी ली धमाकेदार एंट्री
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने दिया झन्नाटेदार जवाब जब ट्रोलर्स ने कहा, 'तलाक लो और पति के पैसे पर ऐश करो'
वैसे तो बच्चन परिवार की एंट्री हमेशा ही खास रहती है, लेकिन सितारों से भरे इस परिवार में 19 साल की नव्या नवेली नंदा आते ही रेड कारपेट पर छा गईं. नव्या ने यहां डिजाइनर मोनीशा जयसिंह के आईस ब्लू गाउन में एंट्री ली. नव्या ने अपना आउटफिर मोनीशा के डिजाइनर कलेक्शन 'द ओपेरा' से चुना.
यह भी पढ़ें: ''सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर रिलीज, 'दंगल' गर्ल के साथ फिर धमाल कर रहे आमिर खान
वहीं नव्या की मां और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने इस मौके पर मोकाचीनो गाउन पहना, तो वहीं जया बच्चन पीले रंग के सूट में नजर आईं. नव्या, जया और श्वेता इस इवेंट में वोग की स्पेशल गेस्ट थीं. यह तीनों वोग मैगजीन के इंडिया एडिशन के अगस्त महीने के कवर पेज पर नजर आएंगी. आप भी देखें रेड कारपेट पर नजर आए बच्चन परिवार का स्टाइलिश लुक.

अपनी मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन के साथ नव्या नवेली नंदा.

नव्या के साथ नाना अमिताभ भी नजर आए.
अगर आप सोचा रहे हैं कि इस इवेंट में बच्चन परिवार की बहु नजर नहीं आईं, तो हम आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन भी यहां नजर आई हैं. ऐश्वर्या यहां ब्लैक ड्रैस में स्टनिंग लग रही थीं. आप भी देखें उनका लुक.

अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के बाद एंट्री ली.
शाहिद कपूर आजकल हर जगह अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ ही नजर आते हैं और यहां भी वह मीरा के साथ ही पहुंचे. आप भी देखें इस कपल को.

पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर.
इसके अलावा यहां बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए.

अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची आदिति राव हैदरी, दिशा पटानी, करिश्मा कपूर और डायना पेंटी.
VIDEO: बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में अमिताभ ने भी दिया साथ...
वोग ब्यूटी अवॉर्ड बुधवार रात मुंबई में आयोजित हुए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं