विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

Vogue Beauty Awards: न अमिताभ बच्‍चन न जया बच्‍चन बल्कि नातिन नव्‍या नवेली पर टिकी सबकी नजर

नव्‍या, जया और श्‍वेता इस इवेंट में वोग की स्‍पेशल गेस्‍ट थीं. यह तीनों वोग मैगजीन के इंडिया एडिशन के अगस्‍त महीने के कवर पेज पर नजर आएंगी.

Vogue Beauty Awards: न अमिताभ बच्‍चन न जया बच्‍चन बल्कि नातिन नव्‍या नवेली पर टिकी सबकी नजर
वोग ब्‍यूट अवॉर्ड में अपने बच्‍चन परिवार के साथ नव्‍या नवेली नंदा.
नई दिल्‍ली: अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा न तो बॉलीवुड का हिस्‍सा हैं और न ही अभी तक उन्‍होंने ऐसी कोई इच्‍छा जताई है. लेकिन फिर भी नव्‍या नवेली अक्‍सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में मुंबई में वोग ब्‍यूटी अवॉर्ड्स का आयोजिन हुआ. इस अवॉर्ड में वैसे तो सितारों की झड़ी लगी रही, लेकिन जैसे ही अमिताभ बच्‍चन की नातिन ने रेड कारपेट पर एंट्री ली, सारे कैमरों की रोशनी नव्‍या के चेहरे पर पड़ गई. नव्‍या नवेली, यहां अपने  नाना अमिताभ बच्‍चन, नानी जया बच्‍चन और मां श्‍वेता बच्‍चन के साथ नजर आईं.

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने दिया झन्नाटेदार जवाब जब ट्रोलर्स ने कहा, 'तलाक लो और पति के पैसे पर ऐश करो'

वैसे तो बच्‍चन परिवार की एंट्री हमेशा ही खास रहती है, लेकिन सितारों से भरे इस परिवार में 19 साल की नव्‍या नवेली नंदा आते ही रेड कारपेट पर छा गईं. नव्‍या ने यहां डिजाइनर मोनीशा जयसिंह के आईस ब्‍लू गाउन में एंट्री ली. नव्‍या ने अपना आउटफिर मोनीशा के डिजाइनर कलेक्‍शन 'द ओपेरा' से चुना.

यह भी पढ़ें: ''सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर रिलीज, 'दंगल' गर्ल के साथ फिर धमाल कर रहे आमिर खान

वहीं नव्‍या की मां और अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता नंदा ने इस मौके पर मोकाचीनो गाउन पहना, तो वहीं जया बच्‍चन पीले रंग के सूट में नजर आईं. नव्‍या, जया और श्‍वेता इस इवेंट में वोग की स्‍पेशल गेस्‍ट थीं. यह तीनों वोग मैगजीन के इंडिया एडिशन के अगस्‍त महीने के कवर पेज पर नजर आएंगी. आप भी देखें रेड कारपेट पर नजर आए बच्‍चन परिवार का स्‍टाइलिश लुक.
 
vogue awards

अपनी मां श्‍वेता नंदा और नानी जया बच्‍चन के साथ नव्‍या नवेली नंदा.

vogue awards

नव्‍या के साथ नाना अमिताभ भी नजर आए.


अगर आप सोचा रहे हैं कि इस इवेंट में बच्‍चन परिवार की बहु नजर नहीं आईं, तो हम आपको बता दें कि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन भी यहां नजर आई हैं. ऐश्‍वर्या यहां ब्‍लैक ड्रैस में स्‍टनिंग लग रही थीं. आप भी देखें उनका लुक.
 
vogue awards

अवॉर्ड फंक्‍शन में ऐश्‍वर्या ने बच्‍चन परिवार के बाद एंट्री ली.


शाहिद कपूर आजकल हर जगह अपनी पत्‍नी मीरा राजपूत के साथ ही नजर आते हैं और यहां भी वह मीरा के साथ ही पहुंचे. आप भी देखें इस कपल को.
 
vogue awards

पत्‍नी मीरा के साथ शाहिद कपूर.


इसके अलावा यहां बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए.
 
vogue awards

अवॉर्ड फंक्‍शन में पहुंची आदिति राव हैदरी, दिशा पटानी, करिश्‍मा कपूर और डायना पेंटी.


VIDEO: बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में अमिताभ ने भी दिया साथ...



वोग ब्‍यूटी अवॉर्ड बुधवार रात मुंबई में आयोजित हुए.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com