तमिल फिल्म 'विवेगम' में विवेक ओबेरॉय
नई दिल्ली:
विवेक ओबेरॉय का करियर बॉलीवुड में इन दिनों बहुत अच्छा नहीं चल रहा है. इसलिए उन्होंने साउथ पर फोकस किया और उनकी पहली फिल्म थी विवेगम. इस फिल्म के साथ ही उनका जैकपॉट लग गया है. फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इसने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ रु. (भारत, यूके, ऑट्रेलिया और फ्रांस की कमाई) कमा लिए हैं. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार हैं, और जबरदस्त एक्शन की डोज है.
फिल्म ने तीन दिन में दुनिया भर में यह आंकड़ा छुआ है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने चेन्नै बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की ‘कबाली’ को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को दुनिया भर के 3,000 और तमिलनाडु और अन्य राज्यों के 800 थिएटरों में रिलीज किया गया था.
Video: विवेक अब बने आशिकमिजाज गैंगस्टर
फिल्म ने पहले दो दिनों में ही 66 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी. इसने 48 करोड़ रु. भारतीय बाजार में कमाए थे जबकि 18 करोड़ रु. विदेश से लेकर आई थी. विवेगम को शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजित स्पाइ के किरदार में हैं और विवेक उनके दुश्मन हैं. फिल्म की शूटिंग यूरोप के शानदार ठिकानों में हुई है.
विवेगम के एक सीन में अजित कुमार के साथ विवेक ओबेरॉय
फिल्म ने तीन दिन में दुनिया भर में यह आंकड़ा छुआ है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने चेन्नै बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की ‘कबाली’ को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को दुनिया भर के 3,000 और तमिलनाडु और अन्य राज्यों के 800 थिएटरों में रिलीज किया गया था.
Video: विवेक अब बने आशिकमिजाज गैंगस्टर
फिल्म ने पहले दो दिनों में ही 66 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी. इसने 48 करोड़ रु. भारतीय बाजार में कमाए थे जबकि 18 करोड़ रु. विदेश से लेकर आई थी. विवेगम को शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजित स्पाइ के किरदार में हैं और विवेक उनके दुश्मन हैं. फिल्म की शूटिंग यूरोप के शानदार ठिकानों में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं