अपने जन्मदिन के मौके पर बिग बी मीडिया से मुख़ाबित हुए
मुंबई:
रविवार को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 73 बरस के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहती है कि परिवार के साथ ही जन्मदिन मनाएं।
डिज़ाइनर अबु-संदीप की बनाई पीले रंग की शेरवानी में बच्चन प्रेस से मुख़ातिब हुए और मौजूदा दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि 'कुछ माध्यम इस तरह के हैं जिनकी बदौलत आपको हमारा समाचार मिलता ही रहता है।'
अपनी बात पूरी करते हुए बिग बी ने कहा 'कई मायनों में मैं अपने आपको पत्रकार मानने लग गया हूं, रात को बैठ कर अपनी दिन भर की ख़बर छाप देता हूं।'
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अमिताभ ने कहा 'ईश्वर की कृपा से मेरा वर्तमान बहुत व्यस्त है, ऐसे में पीछे मुड़ कर देखने और आकलन करने का समय कम है। लेकिन अगर मैं ऐसा करूं तो मैं किस चीज का आकलन करूं।'
उन्होंने कहा 'निजी स्तर पर बात करूं तो मेरा परिवार है। पेशेवर क्षेत्र में मेरे पास कुछ काम है, मैं बराबर मात्रा में कुछ प्रोजेक्ट्स के साथ व्यस्त हूं। हरेक गुजरा हुआ साल मेरे लिए एक पुरस्कार है।'
बच्चन की अगली फिल्म 'वज़ीर' है जिसमें वह अदिति राव हैदरी और फरहान अख्तर के साथ दिखेंगे। बिजॉय नाम्बीयार के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।
उनकी जिंदगी का एक और पहलू भी है जिसमें वह बतौर दादा अपनी पोती अराध्या के साथ समय बिताते हैं। बच्चन बताते हैं कि आराध्या के साथ बिताया हर एक दिन ख़ास है।
डिज़ाइनर अबु-संदीप की बनाई पीले रंग की शेरवानी में बच्चन प्रेस से मुख़ातिब हुए और मौजूदा दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि 'कुछ माध्यम इस तरह के हैं जिनकी बदौलत आपको हमारा समाचार मिलता ही रहता है।'
अपनी बात पूरी करते हुए बिग बी ने कहा 'कई मायनों में मैं अपने आपको पत्रकार मानने लग गया हूं, रात को बैठ कर अपनी दिन भर की ख़बर छाप देता हूं।'
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अमिताभ ने कहा 'ईश्वर की कृपा से मेरा वर्तमान बहुत व्यस्त है, ऐसे में पीछे मुड़ कर देखने और आकलन करने का समय कम है। लेकिन अगर मैं ऐसा करूं तो मैं किस चीज का आकलन करूं।'
उन्होंने कहा 'निजी स्तर पर बात करूं तो मेरा परिवार है। पेशेवर क्षेत्र में मेरे पास कुछ काम है, मैं बराबर मात्रा में कुछ प्रोजेक्ट्स के साथ व्यस्त हूं। हरेक गुजरा हुआ साल मेरे लिए एक पुरस्कार है।'
बच्चन की अगली फिल्म 'वज़ीर' है जिसमें वह अदिति राव हैदरी और फरहान अख्तर के साथ दिखेंगे। बिजॉय नाम्बीयार के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।
उनकी जिंदगी का एक और पहलू भी है जिसमें वह बतौर दादा अपनी पोती अराध्या के साथ समय बिताते हैं। बच्चन बताते हैं कि आराध्या के साथ बिताया हर एक दिन ख़ास है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, वज़ीर, Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya, Wajir