
अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और यूलिया वंतूर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अर्पिता खान के घर धूमधाम से किया गया गणपति विसर्जन
ट्रेडिशन आउटफिट में नजर आईं सलमान की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया
इस साल गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं अर्पिता के घर मनाया गया गणेशोत्सव

यूलिया वंतूर.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया में 'बेबीमून' एन्जॉय कर रही हैं सेलिना जेटली, देखें PHOTOS
बता दें कि, अबु धाबी में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग से ब्रेक लेकर सलमान खान मुंबई आए और गणपति की पूजा-अर्चना की. शुक्रवार को सलमान ने अर्पिता के घर पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. सेलिब्रेशन में प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा में शामिल हुई थीं. वहीं, सलमान की कथित गर्लफ्रेंड ट्रेडिशन लुक में दिखाई दीं.

सलमान खान, यूलिया वंतूर.
वहीं, शनिवार को विसर्जन के दौरान खान परिवार मौजूद रहा. अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर के बाहर सोहेल खान, हेलन, अलविरा खान के अलावा जूही चावला, सोफी चौधरी, स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा के पति साहिल सांघा को देखा गया.
देखें, अर्पिता के गणपति विसर्जन में पहुंचे स्टार्स की फोटो.

गणपति विर्सजन के दौरान आयुष शर्मा, आहिल शर्मा, अर्पिता खान शर्मा और सोहेल खान.

जूही चावला, अलविरा खान.

यूलिया वंतूर, हेलन.

स्वरा भास्कर, सोफी चौधरी.

अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, साहिल सांघा.
ये भी पढ़ें: Breaking News... नरगिस फाखरी हैं प्रेग्नेंट और शेयर किया फोटो !
मालूम हो कि, सलमान खान उन सेलेब्स में शामिल हैं जो गणपति बप्पा का सेलिब्रेशन अपने घर पर धूम-धाम से पिछले 14 सालों से करते आ रहे हैं. गणेश उत्सव के दौरान सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट का नजारा देखते ही बनता है. लेकिन इस साल सलमान के घर नहीं बल्कि बहन अर्पिता के यहां बप्पा को विराजमान किया गया. मालूम हो कि, गैलेक्सी अपार्टमेंट में अर्पिता ने ही गणपति पूजा की शुरुआत की थी, जिसके बाद हर साल सलमान के घर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाने लगी.
VIDEO: थिएटर जाने से पहले जान लें कैसी है 'द जैंटलमेन' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं