अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और यूलिया वंतूर.
मुंबई:
देशभर में गणपति पूजन धूमधाम से की जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी बप्पा की भक्ति में लीन है. शनिवार को सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर बप्पा का विसर्जन किया गया. मौके पर सलमान खान तो मौजूद नहीं थे, लेकिन कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने उनकी कमी खलने नहीं दी. रोमानिया की रहने वाली यूलिया इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेमन और पिंक कलर के सलवार सूट में उनका ग्लैमर देखते ही बन रहा था. अरबाज खान से तलाक ले चुकीं मलाइका अरोड़ा भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. इस दौरान मलाइका बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आईं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया में 'बेबीमून' एन्जॉय कर रही हैं सेलिना जेटली, देखें PHOTOS
बता दें कि, अबु धाबी में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग से ब्रेक लेकर सलमान खान मुंबई आए और गणपति की पूजा-अर्चना की. शुक्रवार को सलमान ने अर्पिता के घर पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. सेलिब्रेशन में प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा में शामिल हुई थीं. वहीं, सलमान की कथित गर्लफ्रेंड ट्रेडिशन लुक में दिखाई दीं.
वहीं, शनिवार को विसर्जन के दौरान खान परिवार मौजूद रहा. अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर के बाहर सोहेल खान, हेलन, अलविरा खान के अलावा जूही चावला, सोफी चौधरी, स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा के पति साहिल सांघा को देखा गया.
देखें, अर्पिता के गणपति विसर्जन में पहुंचे स्टार्स की फोटो.
ये भी पढ़ें: Breaking News... नरगिस फाखरी हैं प्रेग्नेंट और शेयर किया फोटो !
मालूम हो कि, सलमान खान उन सेलेब्स में शामिल हैं जो गणपति बप्पा का सेलिब्रेशन अपने घर पर धूम-धाम से पिछले 14 सालों से करते आ रहे हैं. गणेश उत्सव के दौरान सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट का नजारा देखते ही बनता है. लेकिन इस साल सलमान के घर नहीं बल्कि बहन अर्पिता के यहां बप्पा को विराजमान किया गया. मालूम हो कि, गैलेक्सी अपार्टमेंट में अर्पिता ने ही गणपति पूजा की शुरुआत की थी, जिसके बाद हर साल सलमान के घर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाने लगी.
VIDEO: थिएटर जाने से पहले जान लें कैसी है 'द जैंटलमेन' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया में 'बेबीमून' एन्जॉय कर रही हैं सेलिना जेटली, देखें PHOTOS
बता दें कि, अबु धाबी में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग से ब्रेक लेकर सलमान खान मुंबई आए और गणपति की पूजा-अर्चना की. शुक्रवार को सलमान ने अर्पिता के घर पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. सेलिब्रेशन में प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा में शामिल हुई थीं. वहीं, सलमान की कथित गर्लफ्रेंड ट्रेडिशन लुक में दिखाई दीं.
वहीं, शनिवार को विसर्जन के दौरान खान परिवार मौजूद रहा. अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर के बाहर सोहेल खान, हेलन, अलविरा खान के अलावा जूही चावला, सोफी चौधरी, स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा के पति साहिल सांघा को देखा गया.
देखें, अर्पिता के गणपति विसर्जन में पहुंचे स्टार्स की फोटो.
ये भी पढ़ें: Breaking News... नरगिस फाखरी हैं प्रेग्नेंट और शेयर किया फोटो !
मालूम हो कि, सलमान खान उन सेलेब्स में शामिल हैं जो गणपति बप्पा का सेलिब्रेशन अपने घर पर धूम-धाम से पिछले 14 सालों से करते आ रहे हैं. गणेश उत्सव के दौरान सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट का नजारा देखते ही बनता है. लेकिन इस साल सलमान के घर नहीं बल्कि बहन अर्पिता के यहां बप्पा को विराजमान किया गया. मालूम हो कि, गैलेक्सी अपार्टमेंट में अर्पिता ने ही गणपति पूजा की शुरुआत की थी, जिसके बाद हर साल सलमान के घर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाने लगी.
VIDEO: थिएटर जाने से पहले जान लें कैसी है 'द जैंटलमेन' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं