नई दिल्ली:
फिल्मकार फरहान अख्तर ने 2008 में आई अपनी रॉक म्यूजिकल फिल्म 'रॉक ऑन' की सीक्वल 'रॉक ऑन 2' का पोस्टर जारी कर दिया है. फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली के अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर और शशांक अरोरा नजर आएंगे.
फरहान ने फेसबुक और ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर एक साथ जारी किया.
'रॉक ऑन 2' में अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर और पूरब कोहली के साथ श्रद्धा कपूर और शशांक अरोरा (तितली फेम) भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म से शुजात सौदागर अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं. यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय म्यूजिक देंगे और इसके लिए श्रद्धा कपूर ने भी गाने रिकॉर्ड किए हैं.
पोस्टर से पहले फरहान अख्तर ने फिल्म की कास्ट का एक फोटो भी ट्वीट किया.
इस फोटो को रीट्वीट करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा,'बैंड में जगह बना ली.'
आठ साल पहले आई 'रॉक ऑन' में फरहान अख्तर पहली बार अभिनेता और गायक के रूप में दुनिया के सामने आए थे. यह फिल्म युवाओं में खासी पसंद की गई थी. इसके लिए अर्जुन रामपाल को राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था. फिल्म में प्राची देसाई भी प्रमुख भूमिका में थी.
फरहान ने फेसबुक और ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर एक साथ जारी किया.
'रॉक ऑन 2' में अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर और पूरब कोहली के साथ श्रद्धा कपूर और शशांक अरोरा (तितली फेम) भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म से शुजात सौदागर अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं. यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय म्यूजिक देंगे और इसके लिए श्रद्धा कपूर ने भी गाने रिकॉर्ड किए हैं.
पोस्टर से पहले फरहान अख्तर ने फिल्म की कास्ट का एक फोटो भी ट्वीट किया.
The bands back with a new line up!! #RockOn2 first poster breaks tomorrow at 10am. Are you ready?#RelivetheMagik pic.twitter.com/iJBji7I1qW
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 1, 2016
इस फोटो को रीट्वीट करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा,'बैंड में जगह बना ली.'
Made it in to the band Hanging with the coolest guys in town.#RockOn2 poster out TOMORROW at 10am! #ReliveTheMagik pic.twitter.com/eop8w0RDHl
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) September 1, 2016
आठ साल पहले आई 'रॉक ऑन' में फरहान अख्तर पहली बार अभिनेता और गायक के रूप में दुनिया के सामने आए थे. यह फिल्म युवाओं में खासी पसंद की गई थी. इसके लिए अर्जुन रामपाल को राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था. फिल्म में प्राची देसाई भी प्रमुख भूमिका में थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फरहान अख्तर, रॉक ऑन सीक्वल, रॉक ऑन 2, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, श्रद्धा कपूर, शशांक अरोरा, Farhan Akhtar, Rock On, Rock On 2, Arjun Rampal, Purab Kohli, Shraddha Kapoor, Shashank Arora