विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

जानिए हॉलीवुड पहुंची देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा किससे कर रही हैं प्यार

प्रियंका चोपड़ा का फोकस इन दिनों हॉलीवुड पर है, और वे वहां दो फिल्में कर रही हैं. लेकिन इस बीच वे फुरसत निकालकर परिवार के साथ भी कुछ लम्हे गुजार लेती हैं.

जानिए हॉलीवुड पहुंची देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा किससे कर रही हैं प्यार
भांजी कृष्णा के साथ प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच चक्कर लगाती रहती हैं. लेकिन अपनी व्यस्तताओं के बीच भी वे अपने लोगों से मिलने के लिए समय निकाल ही लेती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी भांजी कृष्णा के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. प्रियंका इस फोटो में एकदम बिंदास लग रही हैं और उनकी भांजी बहुत ही क्यूट. उनका अंदाज एकदम हॉलीवुड वाला है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा हैः Lol मौसी की बेटी... 
 
 

Lol masi ki beti.. @shireen_shiva_rose @sunshinemathur beaming!

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. Isn't it Romantic? रोमांटिक नाम की इस फिल्म में वे इजाबेला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में लायम हेम्सवर्थ भी नजर आएंगे. इसके अलावा वे अ किड लाइक जैक फिल्म भी कर रही हैं. लेकिन उन्हें बॉलीवुड पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि यहां वे सिर्फ प्रोड्यूस ही कर रही हैं, और उनकी बेवॉच बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: