
फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी
लॉस एंजिलिस:
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है. प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 'मैं आपको देख रही हूं. #BooWatch #BeBad @baywatchmovie सबको हैपी हैलोवीन.'
34 वर्षीय अभिनेत्री ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है. 'बेवाच' में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन (द रॉक), एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे.
फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था. फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
34 वर्षीय अभिनेत्री ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है. 'बेवाच' में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन (द रॉक), एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे.
फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था. फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.
I'm watching you... #BooWatch #BeBad @baywatchmovie happy Halloween everyone !! pic.twitter.com/2DreXrApkf
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 31, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड, हैलोवीन स्पेशल पोस्टर, ट्विटर, ड्वेन जॉनशन, द रॉक, Priyanka Chopra, Baywatch, Poster, Twitter, Dweyen Johnson, The Rock