
मुम्बई:
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिज ने उनके और निर्देशक साजिद खान के रिश्ते में आई तल्खी की खबर को बकवास करार दिया है।
जैकलीन ने एसेल वर्ल्ड में रविवार को पत्रकारों द्वारा उन दोनों के रिश्ते पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, मैं यह साफतौर पर कह सकती हूं कि मेरी किसी के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई है।
साजिद और जैकलीन कुछ सालों से डेटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जैकलीन फिल्म निर्मात्री एकता कपूर की फिल्म में आइटम गाना करना चाहती थीं, लेकिन साजिद ने उन्हें स्वीकृति नहीं दी।
उन्होंने हालांकि, प्रभुदेवा की फिल्म 'रमैया वस्ता वैया' में एक आइटम गाना 'झप्पी दे दे तू अभी' किया है।
इससे उत्साहित जैकलीन ने कहा, मैंने प्रभुदेवा के लिए एक आइटम गाने की शूटिंग की है। वह नई प्रतिभाओं को मौका दे रहे हैं और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश थी और प्रभुदेवा जैसे प्रतिभावान व्यक्ति के साथ काम कर खुश हूं।
'रमैया वस्ता वैया' से निर्माता कुमार तौरानी के बेटे गिरिश कुमार बॉलीवुड में कदम रखेंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री श्रुति हसन नजर आएंगी।
जैकलीन ने एसेल वर्ल्ड में रविवार को पत्रकारों द्वारा उन दोनों के रिश्ते पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, मैं यह साफतौर पर कह सकती हूं कि मेरी किसी के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई है।
साजिद और जैकलीन कुछ सालों से डेटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जैकलीन फिल्म निर्मात्री एकता कपूर की फिल्म में आइटम गाना करना चाहती थीं, लेकिन साजिद ने उन्हें स्वीकृति नहीं दी।
उन्होंने हालांकि, प्रभुदेवा की फिल्म 'रमैया वस्ता वैया' में एक आइटम गाना 'झप्पी दे दे तू अभी' किया है।
इससे उत्साहित जैकलीन ने कहा, मैंने प्रभुदेवा के लिए एक आइटम गाने की शूटिंग की है। वह नई प्रतिभाओं को मौका दे रहे हैं और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश थी और प्रभुदेवा जैसे प्रतिभावान व्यक्ति के साथ काम कर खुश हूं।
'रमैया वस्ता वैया' से निर्माता कुमार तौरानी के बेटे गिरिश कुमार बॉलीवुड में कदम रखेंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री श्रुति हसन नजर आएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं