
कैटरीना और सलमान खान 'टाइरग जिंदा है' की शूटिंग में लगे हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीडियो में पुशअप्स करती नजर आ रही हैं कैटरीना कैफ
वीडियो के आखिर में खुल रहा है कैटरीना के इस पुशअप का राज
'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के लिए मोरक्को में हैं कैटरीना
यह भी पढ़ें: 'पति को खुलेआम KISS करती दिखीं बिपाशा, शेयर की लवी-डवी मोमेंट्स की PHOTOS
यह कैसे पुशअप्स कर रही हैं कैट: कैटरीना इन दिनों मोरक्को में फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रही हैं. कैटरीना ने सोमवार रात अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह पुशअप्स करती नजर आ रही हैं. पहले कैटरीना दोनों हाथ से पुशअप्स करती हैं और फिर एक हाथ से पुशअप्स अपने लगती हैं. यहां तक वीडियो में कैट की स्ट्रैंथ देखकर आप दंग रह जाएंगे. लेकिन अचानक कैट पुशअप्स करते हुए अपने दोनों हाथ ऊपर कर लेती हैं फिर भी उनके पुशअप्स जारी रहते हैं. यह देख कर जैसे ही आप चौंकेंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, आपके सामने इस वीडियो का सच आ जाएगा. आप भी देखें कैटरीना का यह फनी वीडियो:
यह भी पढ़ें: सोनू निगम के बाद अब सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अजान को लेकर शिकायत करते हुए ये कहा...
कैटरीना इससे पहले भी अपनी शूटिंग से कई फोटो फैन्स के साथ शेयर कर चुकी हैं.
'टाइगर जिंदा है' में फिर कैट-सलमान साथ : में लंबे समय बाद कैटरीना और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान ने एक रॉ एजेंट अविनाष राठौड़ का किरदार निभाया था जबकि कैटरीना कैफ पाकिस्तानी खूफिया एजेंट बनी थीं.यह पहली बार नहीं है जब सलमान और कैटरीना एकसाथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 'एक था टाइगर', 'युवराज', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. पहले फिल्म 'एक था टाइगर' में कैटरीना और सलामन खान की इस जोड़ी को निर्देशक कबीर खान ने डायरेक्टर किया था.
यह भी पढ़ें: 'अक्षय कुमार ने मानी गलती, बवाल होने के बाद हटाई PHOTO
VIDEO: कैटरीना हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ 'जग्गा जासूस' में नजर आई हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं