अपने बच्चों के साथ करिश्मा कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक का मामला काफी समय से चल रहा था, लेकिन दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अब संजय कपूर ने परिवार अदालत में अर्जी दायर कर अपने दोनों बच्चों की कस्टडी (सौंपने) की मांग की है। दोनों बच्चे अभी अपनी मां के साथ रहते हैं। संजय के वकील ने 15 दिनों पूर्व अर्जी दायर की थी। दोनों की शादी 2003 में हुई थी।
अभी दोनों बच्चे मां करिश्मा के साथ रह रहे हैं। संजय पहले भी कस्टडी की अर्जी दायर कर चुके हैं लेकिन उसे वापस ले लिया क्योंकि उन्होंने और करिश्मा ने तलाक की अर्जी पारस्परिक सहमति से दायर की थी जिसमें बच्चों को रखने की शर्तें भी लिखी थीं, लेकिन पिछले महीने दोनों पक्षों द्वारा पारस्परिक सहमति के आधार को वापस ले लिया।
इसके बाद संजय ने ये कदम उठाया है। दोनों की शादी 2003 में हुई। बेटी समाइरा 2005 और बेटा कियान राज 2010 में पैदा हुआ। 2012 में वे मुंबई लौट आईं और मां के साथ रहने लगीं।
अभी दोनों बच्चे मां करिश्मा के साथ रह रहे हैं। संजय पहले भी कस्टडी की अर्जी दायर कर चुके हैं लेकिन उसे वापस ले लिया क्योंकि उन्होंने और करिश्मा ने तलाक की अर्जी पारस्परिक सहमति से दायर की थी जिसमें बच्चों को रखने की शर्तें भी लिखी थीं, लेकिन पिछले महीने दोनों पक्षों द्वारा पारस्परिक सहमति के आधार को वापस ले लिया।
इसके बाद संजय ने ये कदम उठाया है। दोनों की शादी 2003 में हुई। बेटी समाइरा 2005 और बेटा कियान राज 2010 में पैदा हुआ। 2012 में वे मुंबई लौट आईं और मां के साथ रहने लगीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करिश्मा कपूर, करिश्मा तलाक, संजय कपूर, Karisma Kapoor, Karisma Divorce, Sunjay Kapur, Samiera, Kiaan Raj Kapoor