विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2017

पुरानी यादों में खोए करण जौहर, शेयर की शाहरुख खान के बेटे की 18 साल पुरानी Photo

कम ही मौकों पर नजर आने वाले फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की एक खास तस्वीर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर साझा की है, इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी दिखाई दे रहे हैं.

पुरानी यादों में खोए करण जौहर, शेयर की शाहरुख खान के बेटे की 18 साल पुरानी Photo
मुंबई: लगता हैं मंगलवार रात फिल्ममेकर करण जौहर किसी बात को लेकर इमोशनल हो गए थे. ऐसे में करण अपने सबसे करीबी लोगों को याद करते दिखाई दिए. एक के बाद एक कई तस्वीरें साझा कर करण जौहर ने शाहरुख खान, गौरी खान, काजोल, आलिया भट्ट, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही को याद किया. कम ही मौकों पर नजर आने वाले फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की एक खास तस्वीर करण ने इंस्टाग्राम पर साझा की है, इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी दिखाई दे रहे हैं. करण ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर 18 साल पुरानी है. इसमें करण और आदित्य दोनों मिलकर आर्यन के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: New Photos: पापा करण जौहर ने खींची फोटो, रूही और यश ने दिया पोज​
 
 

With my best friend Adi and God child Aryan! God!! How time flies!!!!! This was 18 years ago

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

Lifetime bonds!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


ये भी पढ़ें: बिना शूटिंग किए कपिल शर्मा के शो से लौटे अजय देवगन बोले- अगली बार मिलूंगा तो...

करण ने 'माई नेम इज खान' के सेट की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे काजोल और शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रहे हैं. मालूम हो कि, करण और काजोल की दोस्ती लगभग 25 साल पुरानी है, लेकिन पिछले साल इस दोस्ती में दरार आ गई. इसका कारण रहा करण और काजोल के पति अजय देवगन की फिल्मों (ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय) के बीच क्लैश होना. ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थी. अपनी इस दोस्ती में तनाव पैदा होने के बाद करण जौहर ने कहा कि कभी-कभी चैप्टर खत्म हो जाते हैं. किताबें खत्म हो जाती हैं. रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं. वहीं, काजोल भी करण के बारे में बात करने से बचती रहीं. लेकिन पिछले महीने दोनों का पैचअप हो गया. करण ने शाहरुख और काजोल की दोस्तों को जिंदगी भर की बॉन्डिंग बताया है.
 
 

Soul connects!!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

My children!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


शाहरुख की पत्नी गौरी खान, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करण जौहर के करीबी दोस्त हैं. इस दोस्ती के बारे में फिल्ममेकर ने लिया कि इनसे उनकी आत्मा जुड़ी हुई है. वहीं, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाले वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को करण ने अपने बच्चे बताए हैं.
 
 

The two lovely ladies Pam aunty and mom with their respective YASH's #yashchopra #yashjohar #memoriesforever

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

My world!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

My 40th birthday! @manishmalhotra05 made it special!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


इसके साथ ही करण ने अपने परिवार की तस्वीरें साझा की है, इसमें उनके माता-पिता हीरू जौहर, यश जौहर के अलावा पामेला चोपड़ा और यश चोपड़ा भी शामिल हैं.
 

My world 2.0

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


आखिर में सेरोगेसी से जन्में दोनों बच्चों रूही और यश की क्यूट तस्वीर करण जौहर ने जारी की है, जिसमें ये दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं. बता दें, रूही और यश का जन्म सरोगेसी के जरिये 7 फरवरी को हुआ था. समय से पहले जन्म की वजह से दोनों को दो महीने तक अस्पताल में रखना पड़ा था.

VIDEO: बुक लॉन्च में शाहिद कपूर की पत्नी के साथ पहुंचे मीरा राजपूत.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com