
नई दिल्ली:
कंगना रनौत हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ लंच डेट पर नजर आईं. इस दौरान उनके भाई और उनके माता-पिता साथ नजर आए, लेकिन हर मौके पर कंगना के साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाली उनकी बहन, रंगोली चंदेल इस मौके पर कहीं नहीं दिखीं. ऐसे में कंगना और रंगोली के रिश्तों में खटास आने के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल आगे आई हैं और उन्होंने ऐसी सारी खबरों को अफवाह बताया है. रंगोली ने कहा कि कंगना के साथ न होने का कारण दरअसल उनका प्रेग्नेंट होना है. रंगोली ने कहा कि उनका एक-दूसरे के प्रति प्यार कभी खत्म होने वाला नहीं है. रंगोली ही कंगना के कार्य का प्रबंध करती हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार रंगोली ने एक बयान में कहा, 'मैं कंगना के साथ तब से हूं, जब उसने एक अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की थी. उसने न केवल मुझे सहयोग दिया, बल्कि हमारा करियर भी बनाया. जब से मैं गर्भवती हुई हूं, मैंने काम से छुट्टी ले ली है. मुझे आराम करने की सलाह दी गई है.' बता दें कि रंगोली की शादी साल 2011 में बिजनेसमैन अजय चंदेल के साथ हुई है. रंगोली साल 2014 से ही कंगना के मैनेजर के तौर पर काम कर ही हैं.
अपने भाई अक्षित के साथ कंगना रनौत.
बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'सिमरन' में नजर आने वाली हैं और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए आजकल कंगना कई जगह नजर आ रही हैं. हाल ही में कंगना अपने भाई के साथ नजर आईं. इस पर रंगोली ने कहा, 'मैं खुश हूं कि अक्षित (कंगना के भाई) और कंगना अपनी व्यस्तता के बावजूद दोनों साथ में अच्छा समय बिता रहे हैं. मीडिया में हमारे बारे में गलत बातें सुनकर बहुत दुखा हुआ. हम अच्छे संस्कारों के साथ बड़े हुए हैं और हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता. कंगना हमेशा मेरे तरफ रहेगी और मैं अपने काम पर जल्द ही लौटूंगी.'
रंगोली ने मीडिया की अफवाहों को लेकर ट्विटर पर भी अपनी बात स्पष्ट की. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं इसे आखिरी बार स्पष्ट कर रही हूं कि मैं गर्भवती हूं और मुझे आराम की सलाह दी गई है. इसलिए कंगना के साथ नहीं हूं.'
बता दें कि कंगना की बहन रंगोली ऐसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं और कंगना कई मौकों पर अपनी बहन के साथ हुई इस घटना का जिक्र कर चुकी हैं. कंगना ने पिछले साल आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'रंगोली एक असली हीरो है और उसे उसकी मेहनत का फल मिलना चाहिए, लेकिन हम वह लोग नहीं हैं जो अपनी मेहनत के फल को किसी से मांगे. रंगोली की कहानी बहुत ही संवेदनशील है.'
जल्द ही 'सिमरन' में नजर आने वाली कंगना रनौत इसके बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आने वाली हैं. जल्द ही कंगना डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी पारी शुरू करने वाली हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार रंगोली ने एक बयान में कहा, 'मैं कंगना के साथ तब से हूं, जब उसने एक अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की थी. उसने न केवल मुझे सहयोग दिया, बल्कि हमारा करियर भी बनाया. जब से मैं गर्भवती हुई हूं, मैंने काम से छुट्टी ले ली है. मुझे आराम करने की सलाह दी गई है.' बता दें कि रंगोली की शादी साल 2011 में बिजनेसमैन अजय चंदेल के साथ हुई है. रंगोली साल 2014 से ही कंगना के मैनेजर के तौर पर काम कर ही हैं.
अपने भाई अक्षित के साथ कंगना रनौत.
बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'सिमरन' में नजर आने वाली हैं और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए आजकल कंगना कई जगह नजर आ रही हैं. हाल ही में कंगना अपने भाई के साथ नजर आईं. इस पर रंगोली ने कहा, 'मैं खुश हूं कि अक्षित (कंगना के भाई) और कंगना अपनी व्यस्तता के बावजूद दोनों साथ में अच्छा समय बिता रहे हैं. मीडिया में हमारे बारे में गलत बातें सुनकर बहुत दुखा हुआ. हम अच्छे संस्कारों के साथ बड़े हुए हैं और हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता. कंगना हमेशा मेरे तरफ रहेगी और मैं अपने काम पर जल्द ही लौटूंगी.'
रंगोली ने मीडिया की अफवाहों को लेकर ट्विटर पर भी अपनी बात स्पष्ट की. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं इसे आखिरी बार स्पष्ट कर रही हूं कि मैं गर्भवती हूं और मुझे आराम की सलाह दी गई है. इसलिए कंगना के साथ नहीं हूं.'
And I m clarifying this one last time that I m preg and hv been advised rest that's why not accompanying Kangna @upalakbr999 @SaritaTanwar
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 22, 2017
If our brother is accompanying her it shows the bonding and lov among siblings pl straighten your twisted minds! @upalakbr999 @SaritaTanwar
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 22, 2017
बता दें कि कंगना की बहन रंगोली ऐसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं और कंगना कई मौकों पर अपनी बहन के साथ हुई इस घटना का जिक्र कर चुकी हैं. कंगना ने पिछले साल आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'रंगोली एक असली हीरो है और उसे उसकी मेहनत का फल मिलना चाहिए, लेकिन हम वह लोग नहीं हैं जो अपनी मेहनत के फल को किसी से मांगे. रंगोली की कहानी बहुत ही संवेदनशील है.'
जल्द ही 'सिमरन' में नजर आने वाली कंगना रनौत इसके बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आने वाली हैं. जल्द ही कंगना डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी पारी शुरू करने वाली हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं