विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

एक नॉटी फोटो शेयर कर ऋतिक रोशन ने बताई कम कपड़े पहनने की असली वजह

ऋतिक रोशन के मुताबिक, वे अपने शरीर को ढकने के लिए पूरे कपड़े पहनना चाहते हैं. लेकिन स्टाइल गॉर्ड्स उन्हें ऐसा नहीं करने देते.

एक नॉटी फोटो शेयर कर ऋतिक रोशन ने बताई कम कपड़े पहनने की असली वजह
ऋतिक रोशन की आगामी फिल्में 'कृष 4' और 'कबड्डी' हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट तस्वीर साझा की है, इसमें एक्टर का नॉटी अंदाज साफ दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए ऋतिक ने बताया कि उन्हें स्टाइल गॉड्स से शिकायत रहती है, क्योंकि वे उन्हें बेहद कम कपड़े पहनने देते हैं. ऋतिक ने स्टाइल गॉर्ड्स के साथ अपनी बातचीत का यहां जिक्र किया है. इसमें ऋतिक कहते हैं कि वे पूरे कपड़े पहनकर अपना शरीर ढकना चाहते हैं, लेकिन स्टाइल गॉर्ड्स उन्हें कम से कम कपड़े पहनने की सलाह देते हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 62 साल की 'बेरोजगार' एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे इंस्पायर हुईं प्रियंका चोपड़ा

कुछ इसी अंदाज में बेटों के साथ हुई बातचीत को भी ऋतिक ने कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर साझा किया था. उन्होंने दोनों बेटे ऋहान (11) और ऋदान (9) के साथ क्यूट तस्वीर साझा की थी, लेकिन इसका कैप्शन काफी दिलचस्प और हैरान करने वाला था. 
 
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वो: ...चिंता मत करो, डैड ने कहा था कि वो इस बात को लेकर काफी कूल हैं... मैं: किस बात को लेकर?" 'कृष' सीरीज की फिल्मों में ऋतिक रोशन की लेडी लव का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक की इस पोस्ट को लाइक करते हुए लिखा, "अगर आप माता-पिता हैं, तो बच्चों की ऐसी बातों से वाकिफ ही होंगे. आप भी अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखिए"

ये भी पढ़ें: शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने रखी थी शर्त- तुम्हारे साथ अपना सबकुछ शेयर करूंगी, लेकिन...

बताते चलें कि, ऋतिक कुछ दिनों पहले ही दोनों बेटों और एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ छुट्टियां बिताकर लौटे हैं. इस वेकेशन की तस्वीरें ऋतिक-सुजैन ने नहीं बल्कि इनके दोस्तों ने साझा की थी.
 

NYC nights! @hrithikroshan @suzkr @iamsonalibendre @gaurikhan @gayatrioberoi @putlu

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

#Fun #Friends #UniversalStudios #Orlando #SummerVacay @suzkr @gayatrioberoi @hrithikroshan

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

गौरतलब है कि, कई सालों तक रिलेशनिशप में रहने के बाद ऋतिक रोशन ने 20 दिसंबर, 2000 को डिजाइनर सुजैन खान से शादी की थी. जोड़ी के बड़े बेटे ऋदान का जन्म 2006 में हुआ, जबकि छोटे बेटे ऋहान 2008 में जन्में.

ये भी पढ़ें: बोल्ड तस्वीरों के चलते फिर चर्चा में आईं दीपक तिजोरी की बेटी

2013 में ऋतिक और सुजैन ने तलाक लेने का फैसला किया और नवंबर 2014 में जोड़ी कानूनी तौर पर अलग हुई. भले ही इनका तलाक हो चुका है, लेकिन बच्चों की खुशी के लिए ये अक्सर साथ देखे जाते हैं. 

VIDEO:ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म 'काबिल' में नजर आए थे​.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com