नई दिल्ली:
कपिल शर्मा और और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहा है दंगल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सुनील ग्रोवर को मनाने की कोशिश की है कॉमेडियन सुनील पाल ने. कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन के विजेता रहे सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर से विनती की है कि वह इस शो में वापस आ जाएं. सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर को समझाया है कि कपिल शर्मा और तुमने मिलकर इस शो को बनाया है और अकेले होकर आप दोनों ही उतने सफल नहीं हो सकते जितने आप दोनों मिलकर हैं.
सुनील पाल ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो संदेश पोस्ट किय है जिसमें वह सुनील ग्रोवर से काफी भावनात्मक शब्दों में अपील करते नजर आ रहे हैं. सुनील ने कहा, ' डीयर सुनील ग्रोवर, मैं सुनील पाल आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप कपिल के शो में वापिस आ जाओं क्योंकि आप एक बहुत बड़े कलाकार हो और आज हर कोई आपकी कला का लोहा मानती है. लेकिन यह मत भूलो कि बड़े कलाकार को एक बड़ा मंच ही बनाता है. मैं बहुत काम किया है लेकिन लाफ्टर चैलेंज के अलावा मुझे कोई बड़ा मंच नहीं मिला है. लोग मुझसे पूछते हैं कि कहां हो दिखाई नहीं देते. मैं बहुत काम करता हूं लेकिन वह काम वहां तक नहीं पहुंचता जहां आपका काम पहुंचता है.'
सुनील ने अपने इस 5 मिनट 17 सैकंड के वीडियो में कहा, ' आप कपिल से प्लीज नाराज मत रहिए. आप दोनों ने मिलकर इस शो को इतना बड़ा बनाया है और आप दोनों इस शो की खूबसूरती हो. मुझे डर है कि अकेले हो कर आप दोनों ही कुछ नहीं कर पाओगे. आप पहले भी शो छोड़ चुके हो और देख चुके हो कि उससे कोई फायदा नहीं हुआ था.' सुनील पाल ने इस वीडियो में कपिल की तारीफ करते हुए कहा, ' मैं मानता हूं कि कपिल से गलती हुई है. उसे माफ कर दो क्योंकि आप सब एक परिवार की तरह हो. कपिल शर्मा ने कॉमेडियन्स को एक इज्जत दिलायी है. इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के लोग हमारी इज्जत नहीं करते थे और हमारे सीन्स काट दिया करते थे. कपिल ने हम कॉमेडियन्स को एक बड़ा नाम दिलाया है. जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आप क्या करते हो तो मैं उन्हें बताता हूं कि मैं कपिल की तरह काम करता हूं.'
सुनील ने कहा, 'पहले हम कॉमेडियन्स को हजार रुपये मिलते थे लेकिन अब वह डेढ़ करोड़ रुपये लेता है. उसकी मेहनत को देखो. उसने अपने कई दोस्तों को बुला-बुलाकर शो में काम दिया है और अच्छा पैसा दिया है. आज इस शो की वजह से लगभग 500 लोगों को घर चल रहा है. शो बंद हो जाएगा, किसका फायदा होगा.' सुनील पाल ने अपने संदेश में यह भी कहा कि जो लोग आपका कान भर रहे हैं वह सिर्फ आप दोनों को तोड़ना चाहते हैं.
सुनील पाल ने यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने यह वीडियो किसी के कहने या किसी छिपे हित की वजह से नहीं पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, ' लोग कहते हैं कि मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं जिससे कपिल मुझे अपने शो में रोल देगा. लेकिन आप कपिल से पूछना वह मुझे खुद अपने शो में कई बार बुला चुका है, लेकिन मैं उसे मना करता हूं कि मैं इतना हुनरमंद नहीं हो कि जो आप लोग कर रहे हो वो कर पायूं. मैं सिर्फ स्टैंडप कॉमेडियन हूं, मैं गैग वगैरह नहीं कर सकता.'
सुनील ने कहा, ' आप दोनों हमारे आइकन हो. प्लीज आप दोनों मिल जाइए और एक दूसरे की ताकत बनिए, कमजोरी नहीं.' सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के बाद सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी कपिल के शो में गेस्ट बन कर आ चुके हैं.
सुनील पाल ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो संदेश पोस्ट किय है जिसमें वह सुनील ग्रोवर से काफी भावनात्मक शब्दों में अपील करते नजर आ रहे हैं. सुनील ने कहा, ' डीयर सुनील ग्रोवर, मैं सुनील पाल आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप कपिल के शो में वापिस आ जाओं क्योंकि आप एक बहुत बड़े कलाकार हो और आज हर कोई आपकी कला का लोहा मानती है. लेकिन यह मत भूलो कि बड़े कलाकार को एक बड़ा मंच ही बनाता है. मैं बहुत काम किया है लेकिन लाफ्टर चैलेंज के अलावा मुझे कोई बड़ा मंच नहीं मिला है. लोग मुझसे पूछते हैं कि कहां हो दिखाई नहीं देते. मैं बहुत काम करता हूं लेकिन वह काम वहां तक नहीं पहुंचता जहां आपका काम पहुंचता है.'
सुनील ने अपने इस 5 मिनट 17 सैकंड के वीडियो में कहा, ' आप कपिल से प्लीज नाराज मत रहिए. आप दोनों ने मिलकर इस शो को इतना बड़ा बनाया है और आप दोनों इस शो की खूबसूरती हो. मुझे डर है कि अकेले हो कर आप दोनों ही कुछ नहीं कर पाओगे. आप पहले भी शो छोड़ चुके हो और देख चुके हो कि उससे कोई फायदा नहीं हुआ था.' सुनील पाल ने इस वीडियो में कपिल की तारीफ करते हुए कहा, ' मैं मानता हूं कि कपिल से गलती हुई है. उसे माफ कर दो क्योंकि आप सब एक परिवार की तरह हो. कपिल शर्मा ने कॉमेडियन्स को एक इज्जत दिलायी है. इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के लोग हमारी इज्जत नहीं करते थे और हमारे सीन्स काट दिया करते थे. कपिल ने हम कॉमेडियन्स को एक बड़ा नाम दिलाया है. जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आप क्या करते हो तो मैं उन्हें बताता हूं कि मैं कपिल की तरह काम करता हूं.'
सुनील ने कहा, 'पहले हम कॉमेडियन्स को हजार रुपये मिलते थे लेकिन अब वह डेढ़ करोड़ रुपये लेता है. उसकी मेहनत को देखो. उसने अपने कई दोस्तों को बुला-बुलाकर शो में काम दिया है और अच्छा पैसा दिया है. आज इस शो की वजह से लगभग 500 लोगों को घर चल रहा है. शो बंद हो जाएगा, किसका फायदा होगा.' सुनील पाल ने अपने संदेश में यह भी कहा कि जो लोग आपका कान भर रहे हैं वह सिर्फ आप दोनों को तोड़ना चाहते हैं.
सुनील पाल ने यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने यह वीडियो किसी के कहने या किसी छिपे हित की वजह से नहीं पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, ' लोग कहते हैं कि मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं जिससे कपिल मुझे अपने शो में रोल देगा. लेकिन आप कपिल से पूछना वह मुझे खुद अपने शो में कई बार बुला चुका है, लेकिन मैं उसे मना करता हूं कि मैं इतना हुनरमंद नहीं हो कि जो आप लोग कर रहे हो वो कर पायूं. मैं सिर्फ स्टैंडप कॉमेडियन हूं, मैं गैग वगैरह नहीं कर सकता.'
सुनील ने कहा, ' आप दोनों हमारे आइकन हो. प्लीज आप दोनों मिल जाइए और एक दूसरे की ताकत बनिए, कमजोरी नहीं.' सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के बाद सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी कपिल के शो में गेस्ट बन कर आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं