नई दिल्ली:
बिपाशा बासु के लिए यूं तो हर साल नए साल के साथ ही उनके जन्मदिन का सेलेब्रेशन भी आता है लेकिन इस साल यह सेलेब्रेशन कुछ खास है. पिछले साल फिल्म 'अलोन' के अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी करने के बाद यह बिपाशा का पहला जन्मदिन है.
आज बिपाशा बासु का जन्मदिन है और बिपाशा पति करण के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज बिपाशा 38 साल की हो गई हैं और अपने इस जन्मदिन को वह दोस्तों, पति करण और बेहद स्वादिष्ट दिखने वाले केक के साथ मना रही हैं. इस मौके पर भी बिपाशा अपने फैन्स को नहीं भूली हैं और वह लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सेलेब्रेशन के कई पलों को शेयर भी कर रही हैं.
वहीं उनके पति करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो करण ने भी बिपाशा के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. करण ने पत्नी बिपाशा के साथ एक खूबसूरत सा फोटो पोस्ट किया और लिखा, ' इस दुनिया के सबसे खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि साल दर साल तुम्हारी मुस्कुराहट ऐसे ही बनी रहे और तुम्हारी हंसी और बड़ी होती जाए.'
बिपाशा के जन्मदिन पर करण ने उनके लिए केक काटा और इस केक पर काफी अच्छा संदेश देखने को मिलेगा.
बिपाशा और करण यह दिन ऑस्ट्रेलिया के बीच पर बिता रहे हैं. बिपाशा ने अपना और करण का बीच का एक फोटो भी पोस्ट किया. इस मौके पर यह जोड़ा यूनीकॉर्न की सवारी करता हुआ भी दिखा जिसका एक वीडियो दोनों ने शेयर किया है.
करण सिंह ग्रोवर (34) और बिपाशा बासु (38) साल 2014 में फिल्म 'अलोन' की शूटिंग के दौरान मिले. इस फिल्म के बाद बिपाशा ने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है. पिछले ही साल इस जोड़े ने 30 अप्रैल को मुंबई में शादी की है.
आज बिपाशा बासु का जन्मदिन है और बिपाशा पति करण के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज बिपाशा 38 साल की हो गई हैं और अपने इस जन्मदिन को वह दोस्तों, पति करण और बेहद स्वादिष्ट दिखने वाले केक के साथ मना रही हैं. इस मौके पर भी बिपाशा अपने फैन्स को नहीं भूली हैं और वह लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सेलेब्रेशन के कई पलों को शेयर भी कर रही हैं.
वहीं उनके पति करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो करण ने भी बिपाशा के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. करण ने पत्नी बिपाशा के साथ एक खूबसूरत सा फोटो पोस्ट किया और लिखा, ' इस दुनिया के सबसे खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि साल दर साल तुम्हारी मुस्कुराहट ऐसे ही बनी रहे और तुम्हारी हंसी और बड़ी होती जाए.'
बिपाशा के जन्मदिन पर करण ने उनके लिए केक काटा और इस केक पर काफी अच्छा संदेश देखने को मिलेगा.
बिपाशा और करण यह दिन ऑस्ट्रेलिया के बीच पर बिता रहे हैं. बिपाशा ने अपना और करण का बीच का एक फोटो भी पोस्ट किया. इस मौके पर यह जोड़ा यूनीकॉर्न की सवारी करता हुआ भी दिखा जिसका एक वीडियो दोनों ने शेयर किया है.
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस वेकेशन में आप इन दोनों को काफी मस्ती करते हुए देख सकते हैं.
करण सिंह ग्रोवर (34) और बिपाशा बासु (38) साल 2014 में फिल्म 'अलोन' की शूटिंग के दौरान मिले. इस फिल्म के बाद बिपाशा ने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है. पिछले ही साल इस जोड़े ने 30 अप्रैल को मुंबई में शादी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bipasha Basu, Bipasha Basu Birthday, Birthday, Bipasha Basu And Karan Singh Grover, Bipasha And Karan Holidaying, Bipasha Basu And Karan Singh Grover Wedding, Bollywood News In Hindi, बिपाशा बासु, करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बासु जन्मदिन, बिपाशा बसु और करण ग्रोवर की शादी