विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

को-स्टार को गले लगाते दिखे सलमान खान, आलिया-काजोल भी स्टाइलिश लुक में दिखीं

सलमान खान फिल्म 'जय हो' में उनकी को-स्टार रहीं सना खान को गले गलाते दिखाई दिए.

को-स्टार को गले लगाते दिखे सलमान खान, आलिया-काजोल भी स्टाइलिश लुक में दिखीं
'बिग अवॉर्ड्स' के रेड कारपेट पर सलमान खान, सना खान और आलिया भट्ट.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शनिवार रात 'बिग अवॉर्ड्स 2017' का हिस्सा बनने पहुंचे. यहां सलमान फिल्म 'जय हो' में उनकी को-स्टार रहीं सना खान को गले लगाते हुए क्लिक किए गए. मौके पर सलमान खान ब्लू एंड ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं, सना खान ने डिजाइनर निकिता टंडन की ब्लैक बैकलेस गाउन पहनी थी. यहां 'उड़ता पंजाब' की एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिंक कलर की गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उनपर यह लुक बेहद जच रहा था. 


ये भी पढ़ें: जब फैशन को लेकर शिल्‍पा शेट्टी कर देती थीं कई सारी गलतियां...

काजोल, दिशा पाटनी, हुमा कुरैशी, सुशांत सिंह राजपूत समेत कई सेलेब्स इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने. बॉलीवुड स्टार्स के साथ टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारे अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद रहे. देखें रेड कारपेट फोटोज...
 
kajol
'वीआईपी 2' के प्रमोशन में जुटीं काजोल यहां शिमर गाउन में बेहद सिजलिंग लग रही थीं.
 
salman khan
ब्लू एंड ब्लैक सूट में सलमान डैपर लग रहे थे.
 
alia bhatt
स्लीवलेस गाउन में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

disha patani
एक्ट्रेस दिशा पाटनी रेड हॉट लुक में दिखीं.
 
shahid kapoor
शाहिद कपूर को ब्लू एंड ब्लैक लुक में देखा गया.
 
divyanka tripathi vivek dahiya
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पति विवेक दाहिया के साथ मौजूद रहीं.
 
kanika kapoor
'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर रेड साड़ी लुक में दिखीं.
 
sana khan
एक्ट्रेस सना खान ब्लैक बैकलेस गाउन में काफी सिजलिंग लग रही थीं.
 
sushant singh rajput
सुशांत सिंह राजपूत पर यह लुक बेहद जच रहा था.

VIDEO: जानें 2 दशकों बाद तमिल फिल्मों में वापसी करने के बारे में क्या है काजोल की राय...  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: