विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2017

Photos: प्रोड्यूसर की पार्टी में एक-साथ पहुंचे दीपिका-रणवीर, प्रियंका चोपड़ा भी हुईं शामिल

सुपरहिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लीड स्टार्स रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा शनिवार रात प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.

Photos: प्रोड्यूसर की पार्टी में एक-साथ पहुंचे दीपिका-रणवीर, प्रियंका चोपड़ा भी हुईं शामिल
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म 'पद्मावति' की शूटिंग में बिजी हैं.
मुंबई: भले ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी कहने से बचते हों, लेकिन जोड़ी को अक्सर साथ देखा जाता है. शनिवार रात फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की यह सुपरहिट जोड़ी प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई. इस दौरान दीपिका और रणवीर एक कार में वेन्यू में पहुंचे और एक-साथ ही पार्टी से बाहर निकले. 'बाजीराव मस्तानी' के अलावा काशीबाई यानी प्रियंका चोपड़ा भी इस बर्थडे बैश का हिस्सा बनीं.

ये भी पढ़ें: वेकेशन पर लवी-डवी मोमेंट्स शेयर करते दिखे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, वायरल हुई फोटो
 
ranveer singh deepika padukone
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.
deepika padukone ranveer singh
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.

ये भी पढ़ें: 'मॉम' श्रीदेवी के बर्थडे पर बेटी जाह्नवी कपूर का हॉट बैकलेस लुक...

रितेश सिधवानी की पार्टी में उनके सबसे करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर फरहान अख्तर पहुंचे. फरहान की एक्स-वाइफ अधुना को भी वेन्यू के बाहर देखा गया. दोनों अलग-अलग गाड़ी में देखे गए. बता दें, फरहान इन दिनों फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' के प्रमोशन में बिजी हैं.
 
farhan akhtar
फरहान अख्तर और अधुना.

ये भी पढ़ें: सोहा के Baby Shower में बुआ को देखता ही रह गया करीना कपूर का नन्‍हा नवाब तैमूर

मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा, अरबाज खान, करण जौहर, किम शर्मा, संजय कपूर भी पार्टी के गेस्ट बने.

देखें पार्टी में पहुंचे गेस्ट की तस्वीरें.
priyanka chopra malaika arora
प्रिंयका चोपड़ा, मलाइका अरोड़ा खान.
arbaaz khan
अमृता अरोड़ा, अरबाज खान.
sanjay kapoor
पत्नी महीप कपूर और बेटे के साथ संजय कपूर.
karan johar kim sharma
करण जौहर, किम शर्मा.
 
मालूम हो कि, 'एक्सल एंटरटेनमेंट' के को-फाउंडर रितेश सिधवानी अभिनेता फरहान अख्तर के बेहद करीबी दोस्त हैं. जोड़ी दिल चाहता है (2001), लक्ष्य (2004), डॉन (2006), जिंदगी न मिलेगी दोबारा (2011), फुकरे (2013), दिल धड़कने दो (2015), रईस (2017) जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. 

VIDEO: दीपिका-रणवीर जल्द ही फिल्म 'पद्मावति' में नजर आएंगे. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com