विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

रणबीर कपूर से जुड़ी आखिर किस बात के लिए खुद को जिम्मेदार समझते हैं अनुराग कश्यप?

रणबीर कपूर से जुड़ी आखिर किस बात के लिए खुद को जिम्मेदार समझते हैं अनुराग कश्यप?
रणबीर कपूर के गिरते करियर के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हैं अनुराग कश्यप.
मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा कि रणबीर कपूर के करियर का ग्राफ गिरते देख उन्हें बुरा लगता है और इसके लिए वह खुद को जिम्मेदार मानते हैं. एक समय ऐसा था जब रणबीर बॉलीवुड में शीर्ष पर हुआ करते थे.

वर्ष 2013 में आई अनुराग के भाई अभिनव कश्यप की 'बेशर्म' ने रणबीर की कामयाबी पर विराम लगा दिया, जो तब तक 'वेक अप सिड', 'बर्फी' और 'यह जवानी है दिवानी' जैसी हिट फिल्में करने के बाद सफलता के शीर्ष पर थे. 2015 में अनुराग की 'बॉम्बे वेलवेट' के बॉक्स पर गिरने से रणबीर के करियर को बहुत नुकसान हुआ.

जब अनुराग से रणबीर के गिरते करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'बॉम्बे वेलवेट' और 'बेशर्म' दोनों ने ही उन्हें निजी तौर पर प्रभावित किया. उन्होंने कहा, 'इन सब चीज़ों (रणबीर के करियर के गिरने) ने प्रभावित किया क्योंकि आप अपने काम की जिम्मेदारी लेते हैं. मैं उस चीज के लिए खुद को जिम्मेदार महसूस करता हूं.' उन्होने कहा, 'मेरे ख्याल से रणबीर उम्दा अभिनेताओं में से एक है और प्रयोग की इच्छा कर रहे थे. हमने संयुक्त रूप से उन्हें विफल किया.'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुराग कश्यप, रणबीर कपूर, रणबीर कपूर का करियर, बॉलीवुड, Anurag Kashyap, Ranbir Kapoor, Ranbir Kapoor Career