मुंबई:
फैशन डिज़ाइनर नीता लुल्ला वैसे तो बॉलीवुड की कई नामचीन अभिनेत्रियों की ड्रेस डिज़ाइनर हैं, लेकिन खुद नीता के लिए बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी उनकी सबसे पसंदीदा ग्राहक हैं।
नीता ने कहा, श्रीदेवी मेरी पसंदीदा अभिनेत्री और ग्राहक हैं। मैं उनके लिए 12-13 साल से काम कर रही हूं। मैंने खुद काफी चीजें उनसे सीखी हैं। जब मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, वह (श्रीदेवी) मेरे लिए बहुत बड़ा सहारा थीं। मैं इसे याद कर हमेशा खुश महसूस करूंगी।
चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाली डिज़ाइनर ने कहा, श्रीदेवी के लिए कपड़े डिज़ाइन करना मुझे पसंद है। वह अच्छी इंसान हैं और कमाल की अभिनेत्री हैं। श्रीदेवी सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री हैं, और हर तरह की पोशाक में शानदार लगती हैं।
नीता ने कहा, श्रीदेवी मेरी पसंदीदा अभिनेत्री और ग्राहक हैं। मैं उनके लिए 12-13 साल से काम कर रही हूं। मैंने खुद काफी चीजें उनसे सीखी हैं। जब मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, वह (श्रीदेवी) मेरे लिए बहुत बड़ा सहारा थीं। मैं इसे याद कर हमेशा खुश महसूस करूंगी।
चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाली डिज़ाइनर ने कहा, श्रीदेवी के लिए कपड़े डिज़ाइन करना मुझे पसंद है। वह अच्छी इंसान हैं और कमाल की अभिनेत्री हैं। श्रीदेवी सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री हैं, और हर तरह की पोशाक में शानदार लगती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीदेवी, नीता लुल्ला, स्टाइलिश श्रीदेवी, बॉलीवुड न्यूज, फैशन डिजाइनर, Sridevi, Neeta Lulla, Bollywood News