विज्ञापन

Aaj ka Rashifal 2025 : 4 मई का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं

बैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी, विक्रम संवत 2082, सप्तमी तिथि 07:19 AM तक उपरांत अष्टमी | नक्षत्र पुष्य 12:53 PM तक उपरांत आश्लेषा | गण्ड योग 12:41 AM तक, उसके बाद वृद्धि योग | करण वणिज 07:19 AM तक, बाद विष्टि 07:21 PM तक, बाद बव | 

Aaj ka Rashifal 2025 : 4 मई का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं
अपनी मेहनत और कार्य कुशलता से उम्मीद के मुताबिक फायदा मिलेगा.

Horoscope 4 may 2025 : आज 4 मई दिन रविवार है. मई का चौथा दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. इसके बारे में बता रहे हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी. 

मई की इस तारीख को रखा जाएगा मासिक शिवरात्रि, यहां जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

मेष राशि 

अपने गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर काबू पाए. आपकी इन बातों की वजह से माहौल नकारात्मक हो जाता है. अपने व्यवहार को संयमित रखें. कुछ समय बच्चों के साथ भी व्यतीत करने से उनका मनोबल बढ़ेगा.दफ्तर में भी आपका मन लगेगा. साथ काम करने वाले लोगों के साथ आपका व्यवहार काफी अच्छा रहेगा जिससे सभी आपकी तारीफ करेंगे. परिवार का माहौल भी खुशनुमा रहेगा. कुछ लोगों को विदेश जाने की खुशखबरी मिल सकती है.

लव राशिफल - दांपत्य जीवन में भी दिन अच्छा रहेगा.आप अपनी लव लाइफ में काफी व्यस्त रहेंगे. 

शुभ अंक- 4
शुभ रंग- बादामी

वृष राशि

आपका सहज और उदार स्वभाव लोगों को आपकी तरफ खींचेगा. पेमेंट आदि मिलने से आर्थिक स्थिति काफी हद तक बेहतर हो जाएगी. विद्यार्थी भी अपने अध्ययन संबंधी कार्यों की ओर ध्यान केंद्रित रखेंगे. परिवार के साथ कोई मनोरंजक यात्रा भी संभव है.बिजनेस में गुडविल से अच्छे ऑर्डर मिलेंगे. वैवाहिक जीवन के लिहाज से दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी और परिवार से कोई लाभ मिल सकता है.

लव राशिफल - लव लाइफ में आज का दिन काफी रोमांटिक रहने वाला है. आप अपने प्रिय के साथ समय बिताएंगे. 

शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल

मिथुन राशि 

परिवार वालों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार होगा. बच्चों का भी उचित सहयोग बना रहेगा. भूमि संबंधी कामों में अगर निवेश करने की कोई प्लानिंग चल रही है, तो तुरंत उस पर अमल करें. परिस्थितियां अनुकूल है.लापरवाही की वजह से कुछ लोगों को परेशानी भी हो जाती है. अपने स्वभाव तथा विचारों को सकारात्मक बनाकर रखें. प्रॉपर्टी या कमीशन संबंधी कामों में अनुभवी का मार्गदर्शन लें. इस समय धोखा भी हो सकता है.

लव राशिफल - शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, लेकिन संतान को लेकर परेशानी हो सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ निकटता का आनंद उठाएंगे.

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद

कर्क राशि 

आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा. कार्य में सफलता मिलेगी. आपके काम की तारीफ होगी लेकिन, बावजूद इसके आपके बॉस के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. परिजनों का बर्ताव ठीक रहेगा. आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अपने आपको तंदुरुस्त महसूस करेंगे.सर्वाइकल और मांसपेशियों का दर्द बढ़ सकता है.

लव राशिफल - दांपत्य जीवन में सुखद परिणाम मिलेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी दिन बहुत ही बेहतर रहने वाला है.

शुभ अंक- 7
शुभ रंग- लाल

सिंह राशि 

वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं तथा रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से भी दूर रहें. चोट लगने या एक्सीडेंट होने जैसी स्थिति बन रही है.प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त अथवा स्थान परिवर्तन संबंधी कार्यों की योजनाएं बनेंगी.बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ सदस्यों के मान-सम्मान में कमीं ना आने दें. कुछ नजदीकी संबंधों को खराब होने से बचाने के लिए आपको अगर झुकना पड़े तो शर्मिंदगी ना महसूस करें. विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है.

लव राशिफल - दांपत्य जीवन के लिए भी दिन थोड़ा कमजोर रह सकता है. पारिवारिक वातावरण आपको आगे बढ़ने के मौके देगा. प्रेम जीवन के हिसाब से देखा जाए तो आपका प्रिय आपसे कुछ ऐसी बात कहेगा जो आपके दिल को छू जाएगी.

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- हरा

कन्या राशि 

घर के किसी सदस्य के विवाह को लेकर मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी.वार्तालाप करते समय शब्दों का विशेष ध्यान रखें. बाहरी इंसान या पड़ोसी के साथ विवाद या अनबन जैसी स्थिति बन रही है. इसलिए फालतू बातों में ध्यान ना देकर अपने काम पर ही एकाग्र चित्त रहें. जमीन-जायदाद संबंधी मामलों में कोई भी फैसला लेने से पहले अनुभवी इंसान से सलाह लें. 

लव राशिफल -लव लाइफ के लिए दिन कमजोर है. दांपत्य जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी को कहीं घुमाने ले जाएंगे.

शुभ अंक- 6
शुभ रंग- केसरिया

तुला राशि 

संतान की उपलब्धि से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा. घर में खास मेहमानों के आने से काफी व्यस्तता बनी रहेगी.विद्यार्थी वर्ग का ध्यान बाहरी गतिविधियों तथा मौज मस्ती में लगा रहेगा. जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. कुछ लोग आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने का प्रयास करेंगे.रियल स्टेट से जुड़े लोगों की फायदेमंद डील हो सकती हैं.

लव राशिफल - प्रेम जीवन में महत्वपूर्ण समय आ गया है. दांपत्य जीवन में स्थिति बेहतर रहेगी, परिवार के छोटों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- सफेद

वृश्चिक राशि 

अपनी मेहनत और कार्य कुशलता से उम्मीद के मुताबिक फायदा मिलेगा. व्यस्तता के बावजूद अपने रिश्तेदारों के लिए समय निकाल लेंगे. अपनी योजनाओं पर काम करने के लिए समय अच्छा है.परेशानी आने पर धैर्य और संयम से काम ले. गुस्से से काम और बिगड़ सकता है. इस समय मानहानि या कोई आरोप लगने जैसी स्थिति बन रही है. बेहतर होगा नकारात्मक लोगों से दूरी रखें.

लव राशिफल - आज अपनी लव लाइफ में खुशियां भरनी होंगी. इसके लिए आपको खुद प्रयास करना होगा. अगर आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. 

शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पीला 

धनु राशि 

पिछले कुछ समय से चल रही समस्या का समाधान मिलने से सुकून रहेगा.धन आवागमन के लिहाज से आज का दिन श्रेष्ठ है. घर में संबंधियों के आगमन से व्यस्तता रहेगी. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. बहुत अधिक भावुकता तथा उदारता पर संयम रखें. क्योंकि कोई आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है. दूसरों पर डिपेंड रहने की बजाय खुद काम निपटाने की कोशिश करें. अपनी योग्यता से अच्छे नतीजे हासिल होंगे. नौकरी में स्थायित्व रहेगा.

लव राशिफल -लव लाइफ में कुछ परेशानी आ सकती है. इसके पीछे पारिवारिक दबाव कारण हो सकता है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा. आपका मन अपने जीवन साथी के प्रति आकर्षित रहेगा.

शुभ अंक- 7 
शुभ रंग- नीला

मकर राशि 

पारिवारिक व्यवस्था संबंधी योजनाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नीतियां बनाएंगे और आपके द्वारा लिए गए निर्णय सर्वोपरि भी रहेंगे. कामकाज में व्यस्तता के अलावा आप परिवार व दोस्तों के साथ मौज मस्ती और मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे.फाइनेंस जैसी गतिविधियों को लेकर कुछ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. आर्थिक मामलों में खास सकारात्मक नतीजे नहीं मिलेंगे.

लव राशिफल -आज आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज सामान्य परिणाम मिलेंगे.

शुभ अंक- 2
शुभ रंग- जामुनी

कुम्भ राशि 

कार्य व्यवस्थित रूप से संपन्न होते जाएंगे. धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में अधिकतर समय व्यतीत होगा. आप बहुत ही सुकून और शांति महसूस करेंगे. युवाओं को करियर संबंधी अच्छी खबर मिल सकती हैं.ज्यादा बहस में ना उलझे और अपने गुस्से पर काबू रखें. घर के अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन की अवहेलना बिल्कुल ना करें.प्रॉपर्टी के मामले में लाभ होगा.

लव राशिफल -आज का दिन लव लाइफ के मामले में अनुकूल नहीं है. इसलिए थोड़ी समझदारी से काम लें. दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है, लेकिन फिर भी जीवनसाथी अपनी तरफ से आपको खुश रखने की कोशिश करेगा.

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- नीला

मीन राशि 

पिछले काफी समय से युवा लोग किसी काम को लेकर कोशिश कर रहे थे, आज उससे संबंधित उचित परिणाम हासिल होने की उम्मीद है. आपको अपने किसी कार्य में शानदार सफलता हासिल होने वाली है, इसलिए हर काम को बहुत सोच-समझकर और मन लगाकर करें.कारोबारी गतिविधियां बेहतर होंगी. छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी. समय रहते मुश्किलों और परेशानियों का हल निकाल लेंगे.

लव राशिफल - प्रेम जीवन के लिहाज से दिन बहुत अनुकूल है और आप किसी लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं. पारिवारिक माहौल थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है.

शुभ अंक- 7
शुभ रंग -भूरा

पंचांग मई 4, 2025, रविवार

बैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी, विक्रम संवत 2082, सप्तमी तिथि 07:19 AM तक उपरांत अष्टमी | नक्षत्र पुष्य 12:53 PM तक उपरांत आश्लेषा | गण्ड योग 12:41 AM तक, उसके बाद वृद्धि योग | करण वणिज 07:19 AM तक, बाद विष्टि 07:21 PM तक, बाद बव | 

मई 04 रविवार को राहुकाल 05:14 PM से 06:53 PM तक है | चन्द्रमा कर्क राशि पर संचार करेगा |

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: