विज्ञापन

Shani jayanti 2025 : शनि जयंती आज यहां जानिए पूजा विधि और शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय

शनि जयंती के दिन कु-प्रभावों से बचने के लिए यहां पर ज्योतिषाचार्य अरविंद मिश्र के बताए गए उपायों को अपना लेते हैं,तो शनि देव प्रसन्न होंगे...

Shani jayanti 2025 : शनि जयंती आज यहां जानिए पूजा विधि और शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय
इस दिन आप शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कड़वे तेल में अपना चेहरा देख कर उसका दान कर सकते हैं.

Shani Jayanti 2025 : हिन्दू धर्म में शनि जयंती का विशेष महत्व होता है. इन्हें कर्मों के अनुसार फल देने वाले देवता कहा जाता है. ऐसा माना जाता है हर व्यक्ति को उसके बुरे और अच्छे कर्म के अनुसार फल मिलता है. जिनके कर्म अच्छे होते हैं उन्हें शनि देव सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा देते हैं. लेकिन बुरे कर्मों के लिए सख्ती भी बरतते हैं. ऐसे में शनि जयंती के दिन कु-प्रभावों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य अरविंद मिश्र के बताए गए उपायों को अपना लेते हैं,तो शनि देव प्रसन्न होंगे...

Amavasya 2025 : ज्येष्ठ अमावस्या के दिन करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी सुख शांति और समृद्धि

शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय - Ways to please Shani Dev

  • शनि सूर्य देव और छाया के पुत्र हैं. यमराज इनके भाई और यमुना और भद्रा इनकी बहनें हैं. आपको बता दें कि शनि देव त्रिकाल दर्शी भी हैं. शनि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने वालों को उन्नति प्रदान करते हैं. उन्हें रंक से राजा बना देते हैं. साथ ही पाप कर्म करने वालों को राजा से रंक बना देते हैं.
  • वहीं, शनि देव जी की पूजा करते समय कभी उनसे नजर नहीं मिलानी चाहिए. दरअसल, शनि देव अपनी पत्नी की ओर ध्यान नहीं देते थे. वे अपने कार्य में व्यस्त रहते थे. तब एक दिन रुष्ट होकर पत्नी ने शनि देव को श्राप दिया कि आज के बाद आप किसी को भी देखेंगे तो उसका नाश हो जाएगा. इसलिए शनि देव की आंख में कभी नहीं देखना चाहिए. 
  • इस दिन आप शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कड़वे तेल में अपना चेहरा देख कर उसका दान कर सकते हैं. कभी भी भूलकर किसी गरीब का अपमान न करें. बल्कि गरीब और मजदूरों को सदैव प्रसन्न रखिए. 
  • पीपल और शमी के अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उन्हें पोषित करिए. पीपल के पेड़ को मीठे जल से सींचिए. साथ ही इस दिन हनुमान जी की आराधना करिए. इसके अलावा शनि मंत्र का जाप और दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करिए. आप काली वस्तुओं का भी दान कर सकते हैं. 
  • काले तिल, काली उड़द, लोहे का पात्र, काला कपड़ा, कड़वा तेल आदि दान करिए. इससे आपकी कुंडली में शनि का प्रकोप कम होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com