विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2018

नवरात्रि के दौरान हर घर में गाई जाती हैं मां दुर्गा की ये 7 आरतियां, YouTube पर भी देख चुके हैं करोड़ों लोग

Navratri 2018 Special Bhajan Video: शेरावाली माता की वो 7 आरतियां जिन्हें बचपन से सुनते आ रहे हैं आप लोग.

नवरात्रि के दौरान हर घर में गाई जाती हैं मां दुर्गा की ये 7 आरतियां, YouTube पर भी देख चुके हैं करोड़ों लोग
मां दुर्गा की मशहूर आरतियां, जिन्हें बचपन से सुनते आ रहे हैं हम लोग, देखें VIRAL VIDEO
नई दिल्ली: Navratri 2018 Special Bhajan: नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. अब पूरे नौ दिनों तक हर तरफ शेरा वाली माता की भक्ति का ही माहौल रहेगा. घर हो या मंदिर हर तरफ माता का ही गुणगान होगा. व्रत, पूजा-पाठ, दुर्गा पंडालों की तैयारी, टीवी पर मां दुर्गा से जुड़ी फिल्में और गाने वही जिन्हें हम सभी 90s से सुनते आ रहे हैं. जी हां, मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा वैसे ही होगी जैसे पहले हुआ करती थी. और इस भक्ति में साथ देंगे शेरा वाली के ये 7 आरती या गाने. जिन्हें गाया है मशहूर भक्ति गायक गुलशन कुमार ने. अगर आपके घरों में भी दुर्गा मां के इस पर्व का जश्न मनाया जा रहा है तो अपनी प्ले लिस्ट में इन 7 गानों को जोड़ लें और पूरे मन में भक्ति में लीन हो जाएं.

Navaratri 2018: नवरात्रि पर मां के भक्तों को भेजें ये 10 शानदार मैसेजेस, ऐसे कहें Happy Navaratri​

गुलशन कुमार की गाई हुआ आरती, मैं बालक तू माता शेरावालिए

 

आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा

 

मैं क्यूं बोलू सारी दुनिया बोलती है जय माता दी​



जय ज्वाला मां मन मेरा बोले जय ज्वाला मां



भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे 

 

ओ आए तेरे भवन दे दे अपनी शरण

 

धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मैया

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com