विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 27, 2023

एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानिए किन 4 कामों के करने से तिजोरी कभी नहीं होती खाली, देवी लक्ष्मी का बना रहता है आशीर्वाद

Money tips : आज हम आपको यहां पर एस्ट्रो एक्सपर्ट आशीष धींगरा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज सक्षम एस्ट्रो विजन पर साझा किए गए मनी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Read Time: 3 mins
एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानिए किन 4 कामों के करने से तिजोरी कभी नहीं होती खाली, देवी लक्ष्मी का बना रहता है आशीर्वाद
दक्षिण दिशा में आप रोज शाम को Kapoor में लौंग डालकर जलाते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

Vastu expert tips for money : कुछ लोग का कहना होता है कि उनकी कमाई अच्छी है लेकिन पैसे टिकते नहीं हैं सेविंग नहीं हो पाती है. जिसके कारण पैसे की तंगी बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर एस्ट्रो एक्सपर्ट आशीष धींगरा (Aashish Dhingraa) द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज सक्षम एस्ट्रो विजन (saksham_astro_vision) पर साझा किए गए मनी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आशीष ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है चारों दिशाओं में कुछ वास्तु बदलाव करने के बारे में जिससे घर की तिजोरी पैसों से भरी रहेगी, तो आइए जानते हैं.

मनी वास्तु टिप्स | vastu tips for money saving

  • आपका पैसा टिके इसके लिए चारों दिशाओं को एक्टिव करना होगा. तो सबसे पहले आपको उत्तर दिशा में नीले रंग के गमले में मनी प्लांट रखना है. मनी प्लांट बहुत अच्छा माना जाता है घर के वास्तु के लिए. इससे पैसे की परेशानी नहीं होती है. वहीं, पूरब दिशा में आपको बैंबू स्टिक वाली विंड चैम लटकाना है. या तो आप इस दिशा में कोई ग्रोविंग प्लांट लगा देते हैं तो वो भी इस दिशा को एक्टिव रखने में और आपकी घर की वाइब को पॉजिटिव रखने में मदद करेगा. 

1 जुलाई से बन रहा शनि और मंगल का समसप्तक योग, जीवन पर पड़ सकता है इसका गहरा असर 

  • इसके अलावा आप दक्षिण दिशा में आप रोज शाम को कपूर में लौंग डालकर जलाते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी. आप यह नुस्खा पूरब दिशा में भी कर सकते हैं. अंत में आप पश्चिम दिशा में गुल्लक या फिर पैसों से भरा बाउल रखते हैं तो इससे पैसे की सेविंग होगी. आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे. तो आज ही आप ये सारे उपाय कर डालिए. फिर देखिए कैसे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आखिर...कौन हैं बिमला देवी जिन्हें भोग लगाने के बाद ही प्रसाद ग्रहण करते हैं भगवान जगन्नाथ
एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानिए किन 4 कामों के करने से तिजोरी कभी नहीं होती खाली, देवी लक्ष्मी का बना रहता है आशीर्वाद
वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर में करें इस तरह स्नान, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद
Next Article
वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर में करें इस तरह स्नान, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;